अलवर. रेल मंत्री पीयूष गोयल रविवार को स्पेशल ट्रेन से अलवर पहुंचेंगे. जिसके बाद वे अलवर के ढिगावड़ा से बांदीकुई के बीच विद्युतीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे. बाद में स्पेशल ट्रेन से बांदीकुई जाएंगे. जिसके बाद बांदीकुई स्टेशन का निरीक्षण करने का भी कार्यक्रम है. रेलवे की तरफ से मंत्री के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी गई है. रेलवे के तमाम आला अधिकारी ढिगावड़ा स्टेशन पर रंग पेंट, रैम्प बनाने और स्टेज बनाने सहित विभिन्न कार्यों में लगे हुए हैं.
दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग पर जल्द ही विद्युत से ट्रेन संचालित होंगी. अलवर से रेवाड़ी, रेवाड़ी से दिल्ली के बीच रेलवे लाइन विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. अलवर- जयपुर रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. इस बीच ढिगावड़ा से बांदीकुई स्टेशन के बीच विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है.
अलवर के ढिगावड़ा से बांदीकुई के बीच रेलवे लाइन विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद उसका उद्घाटन किया जाएगा. उसके बाद वे स्पेशल ट्रेन से बांदीकुई जाएंगे. बांदीकुई के बाद सड़क मार्ग से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन करेंगे. उसके बाद महावीर जी जाने का कार्यक्रम है. इस दौरान अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ, भाजपा के वरिष्ठ नेता सहित अन्य पदाधिकारी उनके साथ रहेंगे.
रेलवे के कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9 बजे दिल्ली कैंट से स्पेशल ट्रेन से रेल मंत्री रवाना होंगे. सुबह 11.25 बजे पर अलवर के ढिगावड़ा स्टेशन पर पहुंचेंगे. करीब आधे घंटे रुकने के बाद विशेष ट्रेन से बांदीकुई जाएंगे. दोपहर 12.15 बजे पर बांदीकुई स्टेशन पर पहुंचेंगे। करीब 30 मिनट बांदीकुई स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से मेहंदीपुर बालाजी जाएंगे.
पढे़ं- गहलोत सबसे असफल गृहमंत्री, दे देना चाहिए इस्तीफा : राठौड़
शाम 5 बजे महावीर जी मंदिर पहुंचकर पूजा और दर्शन करेंगे. उसके बाद रात को महावीर जी स्टेशन पर पहुंचेंगे. रात 9 बजे महावीर जी से विशेष ट्रेन से रवाना होंगे और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर रात 12.30 बजे पहुंचेंगे. रेलवे की तरफ से उनके दौरे की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है. सभी जगहों पर रेलवे की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पूरी रात तैयारियों में लगे हुए हैं. सभी स्टेशनों पर रंग पेंट मरम्मत कार्य चल रहा है.