अलवर. रेल मंत्री पीयूष गोयल रविवार को अलवर के ढिगावडा स्टेशन पर पहुंचे. उन्होंने ढिगावडा व बांदीकुई विद्युतीकरण ट्रैक का उद्घाटन किया. इस दौरान दिल्ली से आ रही मालगाड़ी को गुजरात के लिए रवाना किया गया. उन्होंने कहा कि 9 माह बाद पहली बार किसी कार्यक्रम में जाने का मौका मिला है. यह कार्यक्रम जरूर छोटा है, लेकिन मोदी सरकार में भारतीय रेल लगातार उन्नति पर बढ़ रही है. सभी के सहयोग से काम को गति मिलती है. मोदी सरकार के कार्यकाल में रेलवे ने नई उपलब्धि हासिल की है. दिल्ली से अजमेर तक अब विद्युत से ट्रेनों का संचालन होगा. इससे प्रदूषण में कमी आएगी व ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी.
स्पेशल ट्रेन से रेल मंत्री सुबह 11.20 बजे पर अलवर के ढिगावडा स्टेशन पर पहुंचे. रेलवे के अधिकारी व भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. अलवर के ढिगावडा से बांदीकुई विद्युतीकरण रेलवे लाइन का उद्घाटन करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि राजस्थान में 2014 के पहले कोटा लाइन का विद्युतीकरण कार्य किया गया. 35 साल तक इस लाइन पर कोई काम नहीं हुआ, रेलवे को चिंता नहीं थी. राजस्थान में रेलवे का विकास पूरी तरह से ठप था. 2009 से 2014 तक विद्युतीकरण के क्षेत्र में भी जीरो फिरती काम हुआ है.
यह भी पढ़ें: जयपुर ACB ने ASI को रिश्वत राशि के साथ किया गिरफ्तार, जांच की फाइलों में मिले 24 हजार रुपए
उसके बाद 682 करोड रुपए का निवेश 2009 से 2014 के बीच रहा, जबकि 2014 से 2020 तक हर वर्ष 28 हजार करोड़ का निवेश रेलवे की तरफ से किया जाने लगा. 2014 से पहले 65 अंडर पास बनाए गए. जबकि 2014 के बाद 378 अंडरपास बनाए गए 4 फुट ओवर ब्रिज 2014 से पहले बने, लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान 30 रोड ओवरब्रिज बनाए गए. 74 प्रतिशत नई लाइनों का काम हुआ. डबलिंग का काम भी दोगुना किया गया. 950 किलोमीटर नई लाइन डाली जाएगी. गेज कन्वर्जन पर 4000 करोड़ का निवेश होगा.
यह भी पढ़ें: जोधपुर दौरे पर आए मंत्री धारीवाल में दिखा कोरोना का खौफ, पार्षदों से नहीं लिया ज्ञापन...वर्चुअली देने के लिए कहा
रेल मंत्री ने कहा कि अब दिल्ली से अजमेर तक विद्युत से ट्रेनों का संचालन होगा. इससे प्रदूषण में कमी आएगी, तो वही ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी. मंत्री ने कहा कि जरूरत के हिसाब से अलवर मार्ग पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. अलवर से मंत्री पीयूष गोयल बांदीकुई ट्रेन से रवाना हुए बांदीकुई से मेहंदीपुर बालाजी सड़क मार्ग से होते हुए जाएंगे. बालाजी के दर्शन के बाद महावीर जी में पूजा करेंगे. रात को 9 बजे महावीर जी स्टेशन से दिल्ली निजामुद्दीन के लिए रवाना होंगे. इस दौरान बांदीकुई व महावीर जी सहित कई स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे. रेलवे को बेहतर बनाने और यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे.