ETV Bharat / city

अलवर : सागर जलाशय में गंदगी और बदबू आने से आमजन परेशान, सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने बना सुसाइड प्वाइंट

अलवर का ऐतिहासिक सागर जलाशय प्रशासन की अनदेखी के चलते स्थानीय लोगों के लिए परेशानी बन चुका है. सालों से सागर जलाशय की सफाई नहीं हुई है. गंदगी के कारण आए दिन जलाशय में मछलियां मरती हैं. बदबू और मच्छरों के चलते आसपास क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण लोग यहां आत्महत्या भी करते हैं.

Dirt all around in Sagar Reservoir, सागर जलाशय में चारों तरफ गंदगी
सागर जलाशय में चारों तरफ गंदगी
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 8:30 AM IST

अलवर. शहर के सिटी पैलेस के पास सागर जलाशय अपनी खास पहचान रखता है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते इसके हालात खराब हो रहे हैं. धीरे-धीरे सागर जलाशय अपनी पहचान खो रहा है. सालों से सागर जलाशय की सफाई नहीं हुई है. सुबह के समय बड़ी संख्या में लोग जलाशय में मछलियों के लिए आटा, ब्रेड और सब्जियां डालते हैं.

सागर जलाशय में चारों तरफ गंदगी

यह खाद्य सामग्री जलाशय में पड़ी हुई सड़ती है, जिससे आसपास क्षेत्र में बदबू फैलती है. गंदगी के कारण आए दिन मछलियों के मरने के मामले आते हैं. बदबू और गंदगी के कारण मच्छर होते हैं. इससे आसपास क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानी होती है. लोगों ने सागर जलाशय को सुसाइड प्वाइंट भी बना लिया है. आए दिन यहां लोग कूदकर अपनी जान देते हैं. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं है. जहां गुरुवार को सागर जलाशय में एक गाय के गिरने की सूचना मिली.

स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. कुछ देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन गोताखोर नहीं होने की बात कहकर वापस लौट गई. उसके बाद नगर परिषद की टीम को घटना के बारे में जानकारी दी गई, लेकिन नगर परिषद की टीम ने भी कोई मदद नहीं की. अंत में स्थानीय लोगों ने सागर जलाशय में कूदकर राशियों की मदद से गाय को बाहर निकाला.

पढ़ें- राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर फिर सकता है पानी, जानें क्या है कारण...

लोगों ने कहा कि स्थानीय पार्षद और प्रशासन की मदद नहीं मिलने के कारण लोग परेशान होते हैं. गंदगी के चलते आसपास क्षेत्र में बदबू होती है और मच्छर होने के कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में ऐतिहासिक सागर जलाशय अभी स्थानीय लोगों के लिए परेशानी बन चुका है.

अलवर. शहर के सिटी पैलेस के पास सागर जलाशय अपनी खास पहचान रखता है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते इसके हालात खराब हो रहे हैं. धीरे-धीरे सागर जलाशय अपनी पहचान खो रहा है. सालों से सागर जलाशय की सफाई नहीं हुई है. सुबह के समय बड़ी संख्या में लोग जलाशय में मछलियों के लिए आटा, ब्रेड और सब्जियां डालते हैं.

सागर जलाशय में चारों तरफ गंदगी

यह खाद्य सामग्री जलाशय में पड़ी हुई सड़ती है, जिससे आसपास क्षेत्र में बदबू फैलती है. गंदगी के कारण आए दिन मछलियों के मरने के मामले आते हैं. बदबू और गंदगी के कारण मच्छर होते हैं. इससे आसपास क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानी होती है. लोगों ने सागर जलाशय को सुसाइड प्वाइंट भी बना लिया है. आए दिन यहां लोग कूदकर अपनी जान देते हैं. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं है. जहां गुरुवार को सागर जलाशय में एक गाय के गिरने की सूचना मिली.

स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. कुछ देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन गोताखोर नहीं होने की बात कहकर वापस लौट गई. उसके बाद नगर परिषद की टीम को घटना के बारे में जानकारी दी गई, लेकिन नगर परिषद की टीम ने भी कोई मदद नहीं की. अंत में स्थानीय लोगों ने सागर जलाशय में कूदकर राशियों की मदद से गाय को बाहर निकाला.

पढ़ें- राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर फिर सकता है पानी, जानें क्या है कारण...

लोगों ने कहा कि स्थानीय पार्षद और प्रशासन की मदद नहीं मिलने के कारण लोग परेशान होते हैं. गंदगी के चलते आसपास क्षेत्र में बदबू होती है और मच्छर होने के कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में ऐतिहासिक सागर जलाशय अभी स्थानीय लोगों के लिए परेशानी बन चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.