अलवर. मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों की ओर से निजी स्कूलों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण पर मंथन करने के लिए 2 फरवरी को एक प्रदेश स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा. यह सम्मेलन खैरतल के श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित होगा. जिसका उद्देश्य शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध करावाना होगा.
बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में संस्थान के जिला अध्यक्ष लालाराम ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि निजी शिक्षण संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और बालक को का भविष्य संवारने में हमेशा प्रयास करते हैं. यहां तक कि प्रदेश में शिक्षा को बढ़ाने के लिए अपने स्तर पर विभिन्न योजनाओं का संचालन और कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर करते रहते हैं. इसके बावजूद निजी स्कूलों के बारे में भ्रम फैलाकर यह वातावरण बनाया जाता है कि अभिभावकों का शोषण करते हैं.
ये पढ़ेंः यहां होता है लकवे का 100 फीसदी इलाज, वह भी नि:शुल्क...जानिए
ठाकुर के अनुसार फीस एक्ट आरटीई एक्ट के तहत पुनर्भरण की यूनिट कॉस्ट को कम करके और बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं में भेदभाव कर सरकार निजी स्कूलों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि सम्मेलन में इन्हीं सब मुद्दों पर मंथन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में राज्य के करीब 100 शिक्षाविदों सहित निजी स्कूलों से जुड़े अन्य प्रभारी शामिल होंगे.
यह अधिवेशन खैरतल के श्री झूलेलाल मंदिर रेलवे फाटक के पास आयोजित होगा.सम्मेलन में श्रम मंत्री टीकाराम जूली, विधायक दीपचंद खेरिया अतिथि के रुप में शामिल होंगे. प्रेस वार्ता के दौरान दीपक पंडित, भगवान शर्मा, राजेंद्र चौहान, विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे.