अलवर. बुधवार को कर्मचारीयों ने अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आह्वान पर राज्य कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों कर्मचारी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कर्मचारियों ने कहा कि, हमारी पकुछ मांगे हैं जिन्हें जल्दी पूरा किया जाए. सरकार ने हमारी 27 तारीख तक मांगे नहीं मानी तो हम कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ जाएंगे.
पढें. स्पेशल: जयपुर मेट्रो फेज 2 की DPR पर सार्थक हो रही यह कहावत 'कब मरेगी सासु, कब आएंगे आंसू'
महासंघ जिला अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने बताया कि, कर्मचारियों का समय पर निराकरण नहीं होने, महासंघ के 15 सूत्री मांग पत्र पर कार्रवाई नहीं होने, वेतन विसंगति दूर नहीं करने, 5% डीए की घोषणा नहीं करने, ठेका प्रथा बंद नहीं करने और एनपीएस के विरोध में कर्मचारियों की मांगों का निराकरण नहीं करने के कारण राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की जिला शाखा अलवर ने 19 फरवरी 2020 को दोपहर में जिला कलेक्टर के सामने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया है.