अलवर. द्वितीय चरण के लिए पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को अलवर जिला मुख्यालय के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में अंतिम प्रशिक्षण के बाद सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गईं. पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने चुनाव कार्मिकों और पुलिसकर्मियों को शांतिपूर्वक, भयमुक्त और निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए.
द्वितीय चरण में पंचायत समिति मालाखेड़ा और रामगढ़ में कुल 76 ग्राम पंचायत हैं. दूसरे चरण में राजगढ़ की 43 और मालाखेड़ा की 33 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे. ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंचों के लिए कल चुनाव होंगे. जिसे लेकर जिला निर्वाचन विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. चुनावों के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
मालाखेड़ा और रामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक सहित मोबाइल पार्टियों के साथ ही व्यापक स्तर पर आरएसी और पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार इस बार सरपंचों के चुनाव ईवीएम के माध्यम से करवाए जा रहे हैं. वहीं वार्ड पंचों के चुनाव मत पत्रों के माध्यम से संपन्न कराए जा रहे हैं. द्वितीय चरण के चुनावों को लेकर पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गई.