ETV Bharat / city

अलवर में पुलिसकर्मियों की होगी स्क्रीनिंग, बेहतर व्यवहार की भी दी जा रही है ट्रेनिंग - अलवर पुलिस मुख्यालय

अलवर में पहले संवेदनशील जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों को इसमें शामिल किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों को आम लोगों से बेहतर व्यवहार करने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है.

अलवर समाचार, alwar news
पुलिसकर्मियों की होगी स्क्रीनिंग
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 10:15 AM IST

अलवर. जिले में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की जल्दी स्क्रीनिंग होगी. जिला पुलिस की तरफ से पुलिस मुख्यालय में एक पत्र भेजा गया है. जिसमें स्क्रीनिंग की मांग की गई है. वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों को आम लोगों से बेहतर व्यवहार करने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है.

लॉकडाउन के दौरान अलवर में करीब 1800 पुलिसकर्मी, आरएसी और होमगार्ड के जवान तैनात हैं. इनमें से करीब 100 पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो सीधे संक्रमण के संपर्क में आते हैं. साथ ही उनमें संक्रमण फैलने का खतरा रहता है. यह पुलिसकर्मी आइसोलेशन वार्ड, अस्पताल विभिन्न जगहों पर तैनात हैं. ऐसे में जल्द ही सभी पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग जिले में शुरू होगी.

अलवर में पुलिसकर्मियों की होगी स्क्रीनिंग

पढ़ेंः नहीं थम रही मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी, जयपुर में SOG की हिरासत में दुकानदार

शुरुआत में जो संवेदनशील जगहों पर तैनात हैं, उनकी स्क्रीनिंग होगी. उसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों को इसमें शामिल किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्क्रीनिंग अन्य इलाज के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज दिया गया है. वहां से अनुमति मिलते ही सभी की स्क्रीनिंग कराई जाएगी. इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर अन्य जरूरी साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

साथ ही कुछ सामान जेल प्रशासन से भी खरीदा गया है. जबकि समाजसेवियों से भी मदद मिल रही है. पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को आम लोगों से बेहतर व्यवहार करने के लिए जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं. समय-समय पर ट्रेनिंग के माध्यम से पुलिसकर्मियों को बेहतर व्यवहार करने की ट्रेनिंग के अलावा भी कई जानकारियां दी जा रही है.

अलवर. जिले में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की जल्दी स्क्रीनिंग होगी. जिला पुलिस की तरफ से पुलिस मुख्यालय में एक पत्र भेजा गया है. जिसमें स्क्रीनिंग की मांग की गई है. वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों को आम लोगों से बेहतर व्यवहार करने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है.

लॉकडाउन के दौरान अलवर में करीब 1800 पुलिसकर्मी, आरएसी और होमगार्ड के जवान तैनात हैं. इनमें से करीब 100 पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो सीधे संक्रमण के संपर्क में आते हैं. साथ ही उनमें संक्रमण फैलने का खतरा रहता है. यह पुलिसकर्मी आइसोलेशन वार्ड, अस्पताल विभिन्न जगहों पर तैनात हैं. ऐसे में जल्द ही सभी पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग जिले में शुरू होगी.

अलवर में पुलिसकर्मियों की होगी स्क्रीनिंग

पढ़ेंः नहीं थम रही मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी, जयपुर में SOG की हिरासत में दुकानदार

शुरुआत में जो संवेदनशील जगहों पर तैनात हैं, उनकी स्क्रीनिंग होगी. उसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों को इसमें शामिल किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्क्रीनिंग अन्य इलाज के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज दिया गया है. वहां से अनुमति मिलते ही सभी की स्क्रीनिंग कराई जाएगी. इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर अन्य जरूरी साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

साथ ही कुछ सामान जेल प्रशासन से भी खरीदा गया है. जबकि समाजसेवियों से भी मदद मिल रही है. पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को आम लोगों से बेहतर व्यवहार करने के लिए जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं. समय-समय पर ट्रेनिंग के माध्यम से पुलिसकर्मियों को बेहतर व्यवहार करने की ट्रेनिंग के अलावा भी कई जानकारियां दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.