अलवर. जिले के रामगढ़, नौगांवा, एमआईए और गोविन्दगढ़ थाने की पुलिस व क्यूआरटी टीम ने देशी शराब बनाने वालों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 हजार लीटर हथकढ़ शराब नष्ट की.
इस संयुक्त कार्रवाई में रामगढ़ थाना अधिकारी सर्किल इंस्पेक्टर राम निवास मीणा के नेतृत्व में क्षेत्र के 4 पुलिस थाने रामगढ़, एमआईए, नौगांवा व गोविंन्दगढ़ और क्यूआरटी द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए बरवाड़ा गांव में बनने वाली कच्ची हथकढ़ शराब करीब 2 हजार लीटर नष्ट कर 2 लोगों के खिलाफ तीस-तीस लीटर हथकढ़ शराब बेचने का मुकदमा दर्ज किया गया.
पढ़ें- अलवर : भरतपुर शराब दुखांतिका के बाद अलवर में आबकारी विभाग ने शुरू किया कंट्रोल रूम
रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि आज रामगढ़, नौगांवा, एमआईए और गोविन्दगढ़ थाना पुलिस की नसवारी, बरवाडा और जहानपुर गांव में संयुक्त कार्रवाई करते हुए बरवाडा गांव में दो हजार लीटर हथकढ़ शराब नष्ट की गई.