झुंझुनू. निकाय चुनाव को लेकर झुंझुनू के पिलानी और बिसाऊ में प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया है. किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए 149 लोगों को पाबंद किया है. अकेले झुंझुनू शहर में 76 और 73 हथियार जप्त किए गए हैं.
शहर में कुल 2 बूथ अतिसंवेदनशील और 20 बूथ संवेदनशील बनाए गए हैं. इसी प्रकार पिलानी में 15 और बिसाऊ में 13 बूथ संवेदनशील बनाए गए हैं. जिन दो बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, उनमें रीको स्थित किसान पब्लिक स्कूल का पोलिंग बूथ तथा केशव आदर्श विद्या मंदिर स्कूल बूथ शामिल है. इन बूथों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया जाएगा. यह ऐसे वार्ड है जहां या तो पहले चुनाव में झगड़ा हो चुका है या होने की आशंका रहती है. संवेदनशील बूथो की वीडियोग्राफी होगी.
पढे़ं- जालोर व भीनमाल के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचे दल, सुबह से होंगे निकाय चुनाव
झुंझुनू में ये हैं संवेदनशील बूथ
वार्ड 8 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाल पहाड़ी बूथ, वार्ड 23 में मोरवाल मंगल भवन, वार्ड 27 में एस एस मोदी, वार्ड 29 जेके मोदी स्कूल, वार्ड 31 राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेगरान दाया भाग, वार्ड 32 में एशियन कंवेंट स्कूल कर्बला, वार्ड 33 में अल मदनी इस्लामिक स्कूल, वार्ड 34 राजकीय प्राथमिक विद्यालय नायकान बांया भाग, वार्ड 35 राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला बटवालान, वार्ड 36 बटवालान गेस्ट हाउस, वार्ड 37 मदरसा बटवालान, वार्ड 41 में खेतड़ी महल, वार्ड 42 सूरजगढ़ महल, वार्ड 43 खोर मौहल्ला धर्मशाला, वार्ड 44 मुफीदे आम इस्लाम मदरसा इमामबाड़ा, वार्ड 45 में चेजारों का गेस्ट हाउस, वार्ड 52 में शहीद इंद्राज सैनी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सैनीपुरा, वार्ड 54 में वर्षा टीटी कॉलेज, वार्ड 56 में शुक्लान बगीची झुंझुनू, वार्ड 58 में मदरसा नूरुल उलू बिस्मिल्लाह कॉलेज शामिल है.
पढे़ं- बांसवाड़ाः प्रत्याशियों की घर-घर दस्तक, किसी के हाथ जोड़े तो किसी के पकड़े पैर
अलवर में निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कसी कमर-
जिले में अलवर नगर परिषद, थानागाजी नगर परिषद, भिवाड़ी नगर पालिका में करीब 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. अलवर एसपी परिस देशमुख अनिल ने बताया कि 16 नवंबर को होने वाले चुनावों में अलवर पुलिस जिले में अलवर नगर परिषद में 987 और थानागाजी नगरपालिका में 232 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. अलवर नगर परिषद चुनाव में मॉनिटरिंग के लिए एक वरिष्ठ सुपरवाइजर अधिकारी, 5 सुपरवाइजर अधिकारी, चार थानाधिकारी लगाए गए हैं. जिला मुख्यालय पर 100 जवानों का रिजर्व जाब्ता लगाया गया है. जिले में किसी भी बूथ पर 5 मिनट में अतिरिक्त जाब्ता पहुंच सकेगा. इस तरीके की व्यवस्था की गई है. ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जा सके.