अलवर. कोतवाली पुलिस की ओर से लॉकडाउन के दौरान जो कंटेनमेंट जोन निर्धारित किया गए. उनमें समझाइश का दौर निरंतर जारी है. पुलिस ने मंगलवार को भी बाजारों में गश्त की और लोगों से गाइडलाइन की पालना करने के लिए समझाइश की, लेकिन जो लोग समझने को तैयार नहीं है. उनके खिलाफ पुलिस प्रतिदिन राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई भी कर रही है.
कार्यवाहक कोतवाल रघुवीर शरण ने बताया कि सुबह 7 से 11 के बीच कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सामान की खरीद के लिए छूट दी जाती है, लेकिन उसमें भी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. जबकि ये देखा जा रहा है कि दुकानों पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा हो रही है और दुकानदार खुद गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. लोगों से यह आग्रह भी किया जा रहा है कि वो अनावश्यक घरों से ना निकले और यदि आवश्यक हो तो फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बाजार में अपना काम निपटाए, लेकिन जो लोग समझने को तैयार नहीं है. उनके खिलाफ पुलिस प्रतिदिन राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई भी कर रही है.
पढ़ें- अलवर में सामने आए 165 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या हुई 2,265
कार्यवाहक कोतवाल ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने उन बाजारों में गश्त की जहां भीड़ की संभावना सबसे ज्यादा रहती है. इनमें सब्जी मंडी, पंसारी बाजार और भटियारों की गली और होप सर्कस के आस-पास के बाजार शामिल हैं. कोतवाल ने कहा कि लोग दुकानों पर अनावश्यक भीड़ बनाकर खड़े हो जाते हैं और दुकानदार भी अपना सामान बेचने के चक्कर में उन्हें डिस्टेंस बनाने के लिए नहीं कहते. जबकि लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए ये अत्यंत जरूरी है.