अलवर. त्योहारी सीजन और पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को देखते हुए अलवर पुलिस की तरफ से गुरुवार देर शाम को अलवर शहर के विभिन्न होटल गेस्ट हाउस धर्मशाला में जांच पड़ताल की गई है. इस दौरान पुलिस टीम की तरफ से सभी जगह के हालात चेक किए गए हैं. साथ ही सभी जगहों पर जरूरी निर्देश देते हुए किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही गई है. अलवर में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है. 3 दिनों तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में युवा अलवर आएंगे. युवाओं के अलवर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
भर्ती परीक्षा में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आती है. ऐसे में अलवर पुलिस की तरफ से खास सावधानी बरती जा रही है. ब्लॉक और विधानसभा स्तर पर सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए जरूरी निर्देश दिए गए हैं. पूरी भर्ती परीक्षा पर नजर रखने के लिए आला अधिकारियों द्वारा पल पल के हालात पर नजर रखने के लिए थाना अधिकारियों को कहा गया है. इसी कड़ी में पुलिस अधिकारियों द्वारा गुरुवार देर शाम अलवर शहर के होटल रेस्टोरेंट धर्मशाला गेस्ट हाउस सहित सभी जगह पर जांच पड़ताल की गई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि भर्ती परीक्षा के दौरान कई तरह की गड़बड़ियां सामने आती है. नकल के अलावा भी कई गैंग सक्रिय रहते हैं, जो पैसे लेकर लोगों को पास कराने और युवाओं को गुमराह करने का काम करते हैं. इसलिए पुलिस की तरफ से लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में ACB की कार्रवाई, CGST और NHAI के अधिकारियों को दबोचा
साथ ही त्योहारी सीजन के दौरान विशेष सावधानी बरतने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है. होटल संचालकों को सीसीटीवी कैमरे चालू रखने के लिए कहा गया है. इसके अलावा धर्मशाला में गेस्ट हाउस में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की एंट्री करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा त्योहार के सीजन में कई तरह की गड़बड़ियों की संभावना रहती है. इसलिए विशेष सावधानी बरती जा रही है. साथ ही सभी होटल संचालकों को आने वाले गेस्ट की आईडी जमा करने के निर्देश भी दिए गए हैं.