ETV Bharat / city

अलवर: बंधक बनाकर लूट करने की वारदात का खुलासा, दो गिरफ्तार

अलवर जिले की तोलानी कॉलोनी में एक बुजुर्ग के साथ लूट की वारदात हुई थी. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दोनों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां दोनों को पीसी रिमांड पर लिया गया है.

alwar news, rajasthan news, hindi news, लूट की वारदात
लूट की वारदात का खुलासा
author img

By

Published : May 6, 2020, 8:56 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:22 PM IST

अलवर. जिले के अरावली विहार थाना पुलिस ने 1 फरवरी की रात तोलानी कॉलोनी में एक बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूट करने की वारदात का खुलासा किया है. जिसके चलते उन्होंंने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस दोनों आरोपियों से माल बरामदगी का प्रयास कर रही है.

अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि परिवादी हेमंत बारी निवासी बस स्टैंड ने थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया. जिसमें कहा गया कि उसके ताऊजी कैलाश चंद बारी अपनी पत्नी के साथ तोलानी कॉलोनी में रहते हैं. 1 फरवरी की रात घर के बाहर धमाके की आवाज आई जैसे ही ताऊ जी ने कमरे का गेट खोला तो अज्ञात व्यक्ति अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में घुसे और उन्हें दबोच लिया. जिसके बाद कमरे में बंध कर मारपीट की और घर में रखे 2 लाख रुपये, सोने चांदी के जेवरात, मकान की रजिस्ट्री, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एफडी पेपर, एटीएम कार्ड व दो मोबाइल, पैन कार्ड, पहचान पत्र चोरी कर ले गए.

पढ़ें: जयपुर: शराब की दुकानें खुलने के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया शहर का दौरा

जिसके बाद डीएसटी टीम और साइबर टीम के माध्यम से भाखेड़ा गांव बनिवासी शौकत और इरफान को पकड़ा गया. इनसे पूछताछ की तो इन दोनों आरोपियों ने लूट की वारदात को करना स्वीकार किया. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में एक टेंपो चोरी की वारदात और एक मकान में चोरी की घटना करना बताया है. दोनों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां दोनों को पीसी रिमांड पर लिया है. फिलहाल, लूट और चोरी के माल की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.

अलवर. जिले के अरावली विहार थाना पुलिस ने 1 फरवरी की रात तोलानी कॉलोनी में एक बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूट करने की वारदात का खुलासा किया है. जिसके चलते उन्होंंने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस दोनों आरोपियों से माल बरामदगी का प्रयास कर रही है.

अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि परिवादी हेमंत बारी निवासी बस स्टैंड ने थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया. जिसमें कहा गया कि उसके ताऊजी कैलाश चंद बारी अपनी पत्नी के साथ तोलानी कॉलोनी में रहते हैं. 1 फरवरी की रात घर के बाहर धमाके की आवाज आई जैसे ही ताऊ जी ने कमरे का गेट खोला तो अज्ञात व्यक्ति अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में घुसे और उन्हें दबोच लिया. जिसके बाद कमरे में बंध कर मारपीट की और घर में रखे 2 लाख रुपये, सोने चांदी के जेवरात, मकान की रजिस्ट्री, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एफडी पेपर, एटीएम कार्ड व दो मोबाइल, पैन कार्ड, पहचान पत्र चोरी कर ले गए.

पढ़ें: जयपुर: शराब की दुकानें खुलने के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया शहर का दौरा

जिसके बाद डीएसटी टीम और साइबर टीम के माध्यम से भाखेड़ा गांव बनिवासी शौकत और इरफान को पकड़ा गया. इनसे पूछताछ की तो इन दोनों आरोपियों ने लूट की वारदात को करना स्वीकार किया. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में एक टेंपो चोरी की वारदात और एक मकान में चोरी की घटना करना बताया है. दोनों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां दोनों को पीसी रिमांड पर लिया है. फिलहाल, लूट और चोरी के माल की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : May 24, 2020, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.