अलवर. जिले की राजगढ़ पुलिस ने एटीएम उखाड़कर उसमें से नगदी लूटने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एटीएम से लूटे गए रुपए बरामद हुए हैं. साथ ही लूट में काम ली गई गाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है. गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ अलवर जिले के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
21 अगस्त को अलवर के राजगढ़ क्षेत्र में बदमाश एक एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए थे. राजगढ़ के देहडान का बास पिनान निवासी ओमप्रकाश ने शिकायत दी कि अज्ञात चोरों ने एक लाख 10 हजार 900 रुपए से भरे एटीएम को उखाड़कर ले गए हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन किया. पुलिस ने जांच के बाद इरसाद पुत्र खर्शीद भरतपुर निवासी, साहिल उर्फ कुलदीप निवासी लक्ष्मीनगर अलवर, ग्रेवाल उर्फ विकास पुत्र हिम्मत सिंह एवं मौसिम उर्फ मौसम उर्फ पौलाड़ को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: CBN की जयपुर में बड़ी कार्रवाई, नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी...सप्लायर सहित मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना के दौरान प्रयोग में ली गई पिकअप व कैश बरामद किया है. आरोपियों ने 21 अगस्त को एटीएम मशीन को उखाड़कर सुनसान जगह बेराबास की घाटी में पटक दिया. पुलिस ने एटीएम मशीन के हिस्सों को बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि इरसाद पुत्र खुर्शीद मेव के खिलाफ पूर्व में 5 और मौसिम उर्फ मौसम उर्फ पौलाड पुत्र इब्राहिम उर्फ ईब्बर के खिलाफ विभिन्न थानों में 9 मामले दर्ज हैं. पुलिस की मानें तो पूछताछ में बड़ा खुलासा हो सकता है.