रामगढ़ (अलवर). जिले में नौगांवा थाना पुलिस ने 41 लीटर अवैध हथकड़ शराब, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 315 बोर सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार है. नौगांवा थानाधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि टीम गठित कर नौगांवा से चिड़वा चौराहे पर गस्त के लिए पहुंचे. यहां मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति सुंहेड़ा की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहा हैं. जिसके पास सफेद प्लास्टिक के कट्टे में अवैध देशी हथकड़ शराब हैं और अवैध कट्टा कारतूस है.
जिसके बाद मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बकायनका तिराहे पर पहुंचकर नाकाबंदी की, तो सुंहेड़ा की तरफ से मुखबीर की ओर से बताई गई मोटरसाइकिल पर आता हुआ एक व्यक्ति दिखाई दिया. जिसने मोटरसाइकिल पर आगे सफेद रंग का कट्टा रखा था. जो पुलिस नाकेबंदी को देखकर मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिस की मदद से घेराव कर पकड़ लिया गया.
इस युवक ने अपना नाम गोपाल सिंह पुत्र सुवार सिंह उम्र 33 साल निवासी फुटा खोहरी भरतपुर बताया. जिसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के पास एक 315 बोर का देसी कट्टा मिला. इसके साथ ही एक जिंदा कारतूस 315 बोर का और 41 लीटर हथकड़ शराब मिली.
पढ़ें- अलवर, दौसा और कोटा होते हुए उज्जैन पहुंचा था गैंगस्टर विकास दुबे
आरोपी की ओर से अवैध रूप से कट्टा कारतूस रखने पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत और हथकड़ शराब बेचने पर 16/54 के तहत आबकारी एक्ट का मुकदमा दर्ज गिरफ्तार किया गया है और आरोपी की मोटरसाइकिल जब्त कर लिया गया है.