ETV Bharat / city

अलवर : 100 रुपए के पार हुए पेट्रोल के दाम...मांग कम होने के बाद बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम - Petrol reached beyond 100 rupees in Alwar

अलवर में पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार हो चुके हैं. प्रदेश में लग रहे लॉकडाउन में पेट्रोल की डिमांड कम हुई है. उसके बाद भी लगातार कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. घरों में बंद लोगों पर कोरोना के साथ पेट्रोल और डीजल की मार पड़ रही है.

Petrol reached beyond 100 rupees in Alwar
अलवर में पेट्रोल का शतक
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:29 PM IST

अलवर. जिला एनसीआर का हिस्सा है. अलवर में बुधवार को पेट्रोल के भाव 100 रुपए पार कर गए हैं. अब अलवर में पेट्रोल के लिए 100 रुपए 05 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से खर्चा करना होगा.

अलवर में पेट्रोल का शतक

पिछले करीब 14 दिनों में ही पेट्रोल 2 रुपए 41 पैसे महंगा हुआ है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते पूरे प्रदेश में लॉक डाउन लगा हुआ है. लॉक डाउन के चलते लोग अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में पेट्रोल डीजल की डिमांड कम हुई है. लेकिन उसके बाद भी लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. जिसका असर सीधा महंगाई पर पड़ेगा. लोग कोरोना के कारण घरों में कैद हैं. लोगों पर रोजगार और रोजी रोटी का संकट है. दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल लगातार महंगा हो रहा है.

बीते दिनों में बढ़े दाम

  • 4 मई- 97 रुपए 64 पैसे
  • 5 मई- 97 रुपए 84 पैसे
  • 7 मई- 98 रुपए 39 पैसे
  • 10 मई- 98 रुपए 67 पैसे
  • 11मई- 98 रुपए 95 पैसे
  • 12 मई- 99 रुपए 21 पैसे
  • 14 मई- 99 रुपए 51 पैसे
  • 16 मई - 99 रुपए 76 पैसे
  • 18 मई - 100 रुपए 05 पैसे

पढ़ें- SEPCIAL : देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल श्रीगंगानगर में...जानें क्यों है बाकी शहरों से 5 रुपए तक का अंतर

अलवर में प्रीमियम पेट्रोल के भाव 103 पार

अलवर में प्रीमियम पेट्रोल के दाम दो महीने पहले से ही 100 को पार कर चुके थे. इस समय प्रीमियम पेट्रोल के दाम 103 रुपए 57 पैसे प्रति लीटर हैं. वहीं, पेट्रोल के पीछे-पीछे ही डीजल दौड़ रहा है. अब डीजल के भाव भी 92 रुपए 52 पैसे हो चुके हैं. लगातार पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दामों ने आम आदमी को परेशान कर दिया है. डीजल के दाम बढ़ने से माल भाड़े में बढ़ोतरी होगी. इसका असर सब्जी, राशन, फल और अन्य सभी सामान पर पड़ेगा. क्योंकि ज्यादा सामान एक जगह से दूसरी जगह पर ट्रकों के माध्यम से पहुंचाया जाता है.

अलवर. जिला एनसीआर का हिस्सा है. अलवर में बुधवार को पेट्रोल के भाव 100 रुपए पार कर गए हैं. अब अलवर में पेट्रोल के लिए 100 रुपए 05 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से खर्चा करना होगा.

अलवर में पेट्रोल का शतक

पिछले करीब 14 दिनों में ही पेट्रोल 2 रुपए 41 पैसे महंगा हुआ है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते पूरे प्रदेश में लॉक डाउन लगा हुआ है. लॉक डाउन के चलते लोग अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में पेट्रोल डीजल की डिमांड कम हुई है. लेकिन उसके बाद भी लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. जिसका असर सीधा महंगाई पर पड़ेगा. लोग कोरोना के कारण घरों में कैद हैं. लोगों पर रोजगार और रोजी रोटी का संकट है. दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल लगातार महंगा हो रहा है.

बीते दिनों में बढ़े दाम

  • 4 मई- 97 रुपए 64 पैसे
  • 5 मई- 97 रुपए 84 पैसे
  • 7 मई- 98 रुपए 39 पैसे
  • 10 मई- 98 रुपए 67 पैसे
  • 11मई- 98 रुपए 95 पैसे
  • 12 मई- 99 रुपए 21 पैसे
  • 14 मई- 99 रुपए 51 पैसे
  • 16 मई - 99 रुपए 76 पैसे
  • 18 मई - 100 रुपए 05 पैसे

पढ़ें- SEPCIAL : देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल श्रीगंगानगर में...जानें क्यों है बाकी शहरों से 5 रुपए तक का अंतर

अलवर में प्रीमियम पेट्रोल के भाव 103 पार

अलवर में प्रीमियम पेट्रोल के दाम दो महीने पहले से ही 100 को पार कर चुके थे. इस समय प्रीमियम पेट्रोल के दाम 103 रुपए 57 पैसे प्रति लीटर हैं. वहीं, पेट्रोल के पीछे-पीछे ही डीजल दौड़ रहा है. अब डीजल के भाव भी 92 रुपए 52 पैसे हो चुके हैं. लगातार पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दामों ने आम आदमी को परेशान कर दिया है. डीजल के दाम बढ़ने से माल भाड़े में बढ़ोतरी होगी. इसका असर सब्जी, राशन, फल और अन्य सभी सामान पर पड़ेगा. क्योंकि ज्यादा सामान एक जगह से दूसरी जगह पर ट्रकों के माध्यम से पहुंचाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.