अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत उछर गांव में खेत में चारा लेने गया एक व्यक्ति ने गलती से जहरीली पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे वह अचेत अवस्था में होकर खेत में ही गिर गया. इसके बाद परिजनों को जब इस बात की सूचना मिली तो तुरंत खेत पर पहुंचे और युवक को गढ़ी सवाई राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
इस दौरान युवक की गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, जहां गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस द्वारा दोपहर में परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया दिया. फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें- अलवर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार
लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल मुरारीलाल ने बताया कि ग्राम उछर निवासी 38 वर्षीय उदय सिंह पुत्र दुलीचंद जोगी की पिछले कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी. बुधवार शाम को वह घर से अपने खेत पर चारा लेने के लिए गया हुआ था, जहां खेत पर बनी झोपड़ी में कीटनाशक दवा रखी हुई थी. इस दौरान उसने गलती से दवा समझकर पी गया, जिसके चलते वह अचेत होकर वही गिर गया.
इसके बाद परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है.