बस्सी (जयपुर). बस्सी में बुधवार देर रात कानोता थाने के ग्राम खोखावाला में हाईवे किनारे पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली. उसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायल अवस्था में व्यक्ति को एंबुलेंस की सहायता से जयपुर अस्पताल भिजवाया.
बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने बताया, मौके पर जाकर घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया गया. इसके बाद वहां पर सबूत के तौर पर छानबीन शुरू की. जहां से कुछ सबूत मिले हैं और कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है. साथ ही एसीपी ने बताया, युवक कानोता थाने के ग्राम दूधावाला का रहने वाला है, जिसके साथ मारपीट की गई है. मारपीट करने के बाद उसे बेहोश करके खोखावाला पर हाईवे किनारे पटक गए.
यह भी पढ़ें: कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर खाली करते वक्त नोजल टूटा, एक कर्मचारी घायल
अलवर के बहरोड़ में सड़क हादसा
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुवार दोपहर सड़क पार करते समय फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में महिला और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया, अपाची गाड़ी जो सड़क पार कर रही थी. दिल्ली से जयपुर की ओर तेज गति से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें: अलवर: सड़क हादसे में पूर्व सरंपच और विधानसभा चुनाव में BSP प्रत्याशी रहे व्यक्ति की मौत
हादसे के बाद गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. जबकि फॉर्च्यूनर गाड़ी की टक्कर से बाइक पांच सौ मीटर दूर जा गिरी. मौके पर पहुंची बहरोड़ पुलिस ने गाड़ी और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है. घायल लोग बहरोड़ के चंडीचाना के बताए जा रहे हैं.