ETV Bharat / city

अलवर : चोरी के मामले में 4 साल से फरार चल रहा स्थाई वारंटी गिरफ्तार - कोतवाली थाना पुलिस

अलवर में साल 2017 में चोरी के मामले में एक स्थाई वारंटी फरार चल रहा था. जिसे कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें, अलवर में चोरी का मामला, Theft case in Alwar
चोरी के मामले में फरार चल रहा स्थाई वारंटी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 5:41 PM IST

अलवर. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से स्थाई वारंटी को पकड़ने के लिए धर पकड़ अभियान शुरु किया हुआ है. जिसमें अलवर शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने लंबे समय से चोरी (नकबजनी) के मामले में साल 2017 से न्यायालय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस पर चोरी (नकबजनी) के कई थानों में मामले दर्ज हैं. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

चोरी के मामले में फरार चल रहा स्थाई वारंटी गिरफ्तार

अलवर शहर के कोतवाली थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उद्योग नगर थाना स्थित साडोली गांव निवासी जफरु पुत्र अशरफ उर्फ अकरम तीन से चार चोरी नकाबजनी के मामले में न्यायालय से साल 2017 से फरार चल रहा था. जिसका न्यायालय से स्थाई वारंट जारी हो चुका था.

पुलिस की ओर से इसके घर पर कई बार दबिश दी गई लेकिन ये पुलिस के आने से पहले ही फरार हो जाता. ये आरोपी ज्यादातर बाहर रहकर ही अपनी फरारी काट रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि चोरी और नकबजनी के मामले में फरार चल रहे जफरु मेव रामगढ़ में रहकर फरारी काट रहा है.

पढ़ें- रेप के आरोपी ASI को अब तक नहीं पकड़ पाई पुलिस, कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

पुलिस मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंची तो आरोपी जफरु पुलिस को देखकर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया. जिसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

अलवर. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से स्थाई वारंटी को पकड़ने के लिए धर पकड़ अभियान शुरु किया हुआ है. जिसमें अलवर शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने लंबे समय से चोरी (नकबजनी) के मामले में साल 2017 से न्यायालय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस पर चोरी (नकबजनी) के कई थानों में मामले दर्ज हैं. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

चोरी के मामले में फरार चल रहा स्थाई वारंटी गिरफ्तार

अलवर शहर के कोतवाली थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उद्योग नगर थाना स्थित साडोली गांव निवासी जफरु पुत्र अशरफ उर्फ अकरम तीन से चार चोरी नकाबजनी के मामले में न्यायालय से साल 2017 से फरार चल रहा था. जिसका न्यायालय से स्थाई वारंट जारी हो चुका था.

पुलिस की ओर से इसके घर पर कई बार दबिश दी गई लेकिन ये पुलिस के आने से पहले ही फरार हो जाता. ये आरोपी ज्यादातर बाहर रहकर ही अपनी फरारी काट रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि चोरी और नकबजनी के मामले में फरार चल रहे जफरु मेव रामगढ़ में रहकर फरारी काट रहा है.

पढ़ें- रेप के आरोपी ASI को अब तक नहीं पकड़ पाई पुलिस, कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

पुलिस मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंची तो आरोपी जफरु पुलिस को देखकर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया. जिसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.