अलवर. जिले में सभी लोगों को समान पानी सप्लाई के लिए अलवर परिवार के लोग जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर गांधी जयंती के मौके पर भूख हड़ताल पर बैठ गए. बता दें कि इस मौके पर जिलेभर से आए लोगों ने हिस्सा लिया. बता दें कि इस धरने में जिलेभर से आए सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं, धरने के बाद जलदाय विभाग के अधिकारी को ज्ञापन दिया गया.
जानकारी के अनुसार अलवर जिले में कुछ लोगों को 24 घंटे पानी मिलता है, तो वहीं कुछ कॉलोनी के लोग प्यासे रहते हैं. बता दें कि पानी के लिए लोगों को दर-दर की ठोकर खानी पड़ती है. ऐसे में परेशान लोग लंबे समय से पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं, बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए अलवर परिवार की तरफ से गांधी जयंती के मौके पर मनु मार्ग स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर धरना दिया गया. इस मौके पर अलवर परिवार के कुछ लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए.
पढ़ें- जयपुर: महिला का दाह संस्कार होने के बाद पीहर पक्ष ने दर्ज करवाया हत्या का मामला
अलवर परिवार के समन्वयक वीरेंद्र क्रांतिकारी ने कहा कि जब तक व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होगा तब तक लोगों का विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पानी की कोई कमी नहीं है. लेकिन, कुछ नेता और अधिकारी दलालों के साथ मिलकर पानी बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कॉलोनी में रहने वाले कुछ लोगों को पानी सप्लाई नहीं मिलता तो वहीं जिले भर में इस तरह के हालात है.
समन्वयक ने कहा कि जलदाय विभाग को इस व्यवस्था में सुधार करना होगा, उसके लिए जलदाय विभाग अगर समय मांगता है तो उनको समय दिया जाएगा. लेकिन, उसके बाद भी अगर सुधार नहीं होता है तो आगामी समय में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.