ETV Bharat / city

निकाय चुनाव में अलवर की जनता की नाराजगी, करीब 12 सौ से अधिक लोगों ने NOTA दबाया

अलवर में अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगर पालिका के चुनाव संपन्न हो गए हैं. लोगों ने किसी भी प्रत्याशी और पार्टी को पसंद नहीं करते हुए नोटा का बटन दबाकर अपना विरोध जताया है. इसमें सबसे ज्यादा अलवर नगर परिषद में लोगों ने नोटा का बटन दबाया है.

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 2:54 PM IST

priority to NOTA, people voted to none, local body elections

अलवर. निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद अब चुनावी गणित बैठाने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में अलवर की जनता का मूड जानें तो अलवर की जनता ने नोटा को जमकर वोट दिए. अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी की बात करें तो सबसे अधिक अलवर की जनता ने नोटा को चुना.

अलवर की जनता ने नोटा को चुन जताया विरोध

अलवर में अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगर पालिका के चुनाव संपन्न हुए हैं. तीनों निकायों में जनता ने 1,237 वोट नोटा को दिए हैं. या यूं कहें कि 1,234 लोगों ने किसी भी प्रत्याशी और पार्टी को पसंद नहीं करते हुए नोटा का बटन दबाकर अपना विरोध जताया है. इसमें सबसे ज्यादा अलवर नगर परिषद क्षेत्र में 940 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है.

पार्टियों का ये रहा आंकड़ा...

  • कांग्रेस को तीनों निकायों में 57 हजार 778 वोट मिले
  • सिर्फ अलवर शहर में 40 हजार 547 वोट कांग्रेस को मिले हैं
  • इसी तरह से भाजपा की बात करें तो
  • भाजपा को तीनों निकायों में 63 हजार 473 वोट मिले हैं
  • अकेले अलवर शहर में भाजपा को 47 हजार 344 लोगों ने वोट दिया

यह भी पढ़ें- स्पेशल: अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में निकाय चुनाव परिणाम जारी, आइए जानते हैं कौन किस पर रहा भारी...

वहीं पहली बार अगर अलवर नगर परिषद में चुनाव लड़ रही हेल्पिंग हैंड के 35 प्रत्याशियों को 7 हजार 786 वोट मिले है. ऐसे में कुल वोटों के 5 फ़ीसदी वोट हेल्पिंग हैंड को मिले हैं. एक मात्र वार्ड नंबर 32 में हेल्पिंग हैंड की प्रत्याशी बीना नरूका विजय हुई हैं. ऐसे में बीना नरूका नगर परिषद में हेल्पिंग हैंड का नेतृत्व करेंगी. इसके अलावा वार्ड नंबर 2, 7, 24 और 58 में हेल्पिंग हैंड दूसरे स्थान पर रही है.

अलवर. निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद अब चुनावी गणित बैठाने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में अलवर की जनता का मूड जानें तो अलवर की जनता ने नोटा को जमकर वोट दिए. अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी की बात करें तो सबसे अधिक अलवर की जनता ने नोटा को चुना.

अलवर की जनता ने नोटा को चुन जताया विरोध

अलवर में अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगर पालिका के चुनाव संपन्न हुए हैं. तीनों निकायों में जनता ने 1,237 वोट नोटा को दिए हैं. या यूं कहें कि 1,234 लोगों ने किसी भी प्रत्याशी और पार्टी को पसंद नहीं करते हुए नोटा का बटन दबाकर अपना विरोध जताया है. इसमें सबसे ज्यादा अलवर नगर परिषद क्षेत्र में 940 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है.

पार्टियों का ये रहा आंकड़ा...

  • कांग्रेस को तीनों निकायों में 57 हजार 778 वोट मिले
  • सिर्फ अलवर शहर में 40 हजार 547 वोट कांग्रेस को मिले हैं
  • इसी तरह से भाजपा की बात करें तो
  • भाजपा को तीनों निकायों में 63 हजार 473 वोट मिले हैं
  • अकेले अलवर शहर में भाजपा को 47 हजार 344 लोगों ने वोट दिया

यह भी पढ़ें- स्पेशल: अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में निकाय चुनाव परिणाम जारी, आइए जानते हैं कौन किस पर रहा भारी...

वहीं पहली बार अगर अलवर नगर परिषद में चुनाव लड़ रही हेल्पिंग हैंड के 35 प्रत्याशियों को 7 हजार 786 वोट मिले है. ऐसे में कुल वोटों के 5 फ़ीसदी वोट हेल्पिंग हैंड को मिले हैं. एक मात्र वार्ड नंबर 32 में हेल्पिंग हैंड की प्रत्याशी बीना नरूका विजय हुई हैं. ऐसे में बीना नरूका नगर परिषद में हेल्पिंग हैंड का नेतृत्व करेंगी. इसके अलावा वार्ड नंबर 2, 7, 24 और 58 में हेल्पिंग हैंड दूसरे स्थान पर रही है.

Intro:अलवर
अलवर में निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद अब चुनावी गणित बैठाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में अलवर की जनता का मूड जाने तो अलवर की जनता ने नोटा को जमकर वोट दिए। अलवर, भिवाड़ी व थानागाजी की बात करें तो सबसे अधिक अलवर की जनता ने नोटा को चुना है।


Body:अलवर में अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद व थानागाजी नगर पालिका के चुनाव संपन्न हुए हैं। तीनों निकायों में जनता ने 1237 वोट नोटा को दिए हैं। या यह कहें कि 1234 लोगों ने किसी भी प्रत्याशी व पार्टी को पसंद नहीं करते हुए नोटा का बटन दबाकर अपना विरोध जताया है। इसमें सबसे ज्यादा अलवर नगर परिषद क्षेत्र में 940 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। जबकि दोनों ही पार्टियों की बात करें तो कांग्रेस को तीनों निकायों में 57 हजार 778 वोट मिले हैं। जबकि अलवर शहर की बात करें तो 40 हजार 547 वोट अकेले अलवर शहर में कांग्रेस को मिले हैं। इसी तरह से भाजपा की बात करें तो भाजपा को तीनों निकायों में 63 हजार 473 वोट मिले हैं। जबकि अकेले अलवर शहर में भाजपा को 47 हजार 344 लोगों ने वोट दिया है।


Conclusion:जबकि पहली बार अगर अलवर नगर परिषद में चुनाव लड़ रही हेल्पिंग हैंड के 35 प्रत्याशियों को 7 हजार 786 वोट मिले है। ऐसे में कुल वोटों के 5 फ़ीसदी वोट हेल्पिंग हैंड को मिले हैं। एक मात्र वार्ड नंबर 32 में हेल्पिंग हैंड की प्रत्याशी बिना नरूका विजय हुई है। ऐसे में बिना नरूका नगर परिषद में हेल्पिंग हैंड का नेतृत्व करेंगी। इसके अलावा वार्ड नंबर 2, 7, 24 व 58 में हेल्पिंग हैंड दूसरे स्थान पर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.