अलवर. जिले में पानी की हालात खराब हो रहे हैं. लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में परेशान लोग जलदाय विभाग के कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं. शहर की कृषि कॉलोनियों के हालात ज्यादा खराब है. ऐसे में क्षेत्र के परेशान पार्षदों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी. पार्षदों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगामी दिनों में वो लोग प्रदर्शन करेंगे.
अलवर जिला डार्क जोन में है. जिले में सतही पानी के इंतजाम नहीं है. पूरा जिला ट्यूबवेल के भरोसे चल रहा है. ऐसे में लोगों को पर्याप्त पानी सप्लाई नहीं हो पाता है, जिसके चलते लोग परेशान रहते हैं. दिनों दिन हालात खराब हो रहे हैं, लेकिन जलदाय विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. अमृत योजना में शहर की 35 से अधिक किसी कॉलोनियों में नई पानी की पाइप लाइन डालने पानी की टंकी बनाने नए ट्यूबवेल खोदने सहित करोड़ों रुपए के काम हुए, लेकिन उसके बाद भी लोग परेशान हैं.
यह भी पढ़ें- उम्मीदों पर फिरा पानी, उच्च शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र की यूनिवर्सिटी को मिला NECC में 'सी' ग्रेड
लोगों को अभी तक कनेक्शन नहीं मिला है. जिन लोगों को कनेक्शन मिल गया है. उन लोगों को पानी सप्लाई नहीं हो रहा है. ऐसे में परेशान वार्ड के पार्षदों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और अपनी समस्या रखी. पार्षदों ने कहा कि वो लंबे समय से पानी संबंधित समस्या के लिए जलदाय विभाग में समय चक्कर लगा रही हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. जलदाय विभाग के अधिकारियों ने कोई समाधान नहीं निकाला तो वो जिला कलेक्टर के पास जाएंगे. वहां भी अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वो लोग प्रदर्शन करेंगे. पार्षदों ने कहा कि प्रदेश के श्रम मंत्री द्वारा आदेश दिए जाते हैं. बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन उन्हीं की सरकार के अधिकारी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.