अलवर. कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते आंकड़ों के बाद राज्य सरकार की ओर से राज्य में लॉकडाउन लगाने के आदेश के बाद अब 10 मई से रोडवेज की बसें भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है. रोडवेज की बसें 10 मई को बंद होने की सूचना पर अलवर रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है.
यात्रीगण अपने स्थानों पर पहुंचने के लिए अब रोडवेज का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं. प्राइवेट बसों में यात्री भार नहीं होने से प्राइवेट बसें पहले से ही बस संचालकों ने बंद कर रखी है. अलवर के मत्स्य नगर आगार के मुख्य प्रबंधक हेमंत शर्मा ने बताया कि 10 मई से राज्य सरकार के आदेश के बाद रोडवेज की बसों को सुबह 5 बजे से पूर्ण तरह बंद कर दी जाएंगी. इस दौरान रोडवेज की कार्यशाला और कार्यालय भी बंद रहेगी.
रोडवेज की बंद की सूचना पर 2 दिन पहले से आज तक यात्री भार अधिक रहेगा. लोग अपने घरों में पहुंचने के लिए रोडवेज की बसों से सफर कर रहे हैं. फिर भी रोडवेज की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए 50 परसेंट यात्रियों को यात्रा करवाई जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाकर यात्रा करना और सैनिटाइजर का भी उपयोग किया जा रहा है.
पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर मोदी सरकार की नीति और खराब प्लानिंग का नतीजा : लांसेट की रिपोर्ट
मुख्य प्रबंधक ने बताया कि जब तक आगामी आदेश राज्य सरकार के नहीं आएंगे, तब तक रोडवेज को पूर्णता बंद रखा जाएगा. प्रशासन को किसी भी समय रोडवेज बसों की जरूरत होगी, उनके आदेश पर रोडवेज बसों का सहयोग दिया जाएगा.