ETV Bharat / city

'पपला' की आज कोर्ट में पेशी, मिलने पहुंचे पिता ने जब भावुक होकर कहा... - behror news

बहरोड़ हवालात कांड मामले में गुरुवार को कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला की कोर्ट में पेशी है. ऐसे में विक्रम के पिता मनोहर लाल अपने बेटे से मिलने वकील के साथ बहरोड़ कोर्ट पहुंचे.

बहरोड़ न्यूज  पपला की कोर्ट में पेशी  गैंगस्टर पपला गुर्जर  पपला के पिता मनोहर लाल  Papala father Manohar Lal  Gangster Papala Gurjar  Papala court appearance  behror news
पपला से मिलने पहुंचे उसके पिता
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 1:14 PM IST

बहरोड़ (अलवर). पपला गुर्जर के पिता मनोहर लाल, पपला की गुरुवार को कोर्ट में पेशी होने के चलते उससे मिलने आए हैं. ऐसे में उनके साथ पपला के वकील गोविंद सिंह रावत भी मौजूद रहे. दोनों लोग पपला का बहरोड़ कोर्ट में इंतजार किए.

पपला से मिलने पहुंचे उसके पिता

पपला के पिता मनोहर लाल ने बताया कि 'मैं आज अपने बेटे से मिलने आया हूं, मैंने पिछले चार साल से अपने बेटे का चेहरा नहीं देखा है. इससे पहले मैं नीमराणा पुलिस थाने भी गया था, लेकिन पुलिस ने मुझे नहीं मिलने दिया. मेरी प्रशासन से अपील है कि पपला ने जो गलत काम किया है, उसकी सजा उसे मिले. लेकिन बाप के नाते मुझे उससे मिलने दिया जाए. ताकि मैं विक्रम को समझा सकूं कि आगे से इस तरह की गलत हरकत न करे. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हमें मनुष्य बनाया है, जिसको सही तरीके से जीना चाहिए. अब तो पपला पुलिस की सुरक्षा में है, उससे जेल में रहकर अपनी गलती का अहसास होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: बदमाश पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार, उत्तरांचल से खरीदी थी AK 47

पपला के वकील गोविंद सिंह रावत ने बताया कि विक्रम को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसको लेकर मैं और पपला के पिता उनसे मिलने आए हैं. इससे पहले भी हम लोग नीमराणा पुलिस थाने गए थे. जहां पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देकर हमें नहीं मिलने दिया. साथ ही मैं एक वकील के नाते Document भी पेश करूंगा. वकील ने कहा कि, पुलिस और सरकार ने कहा कि सुरक्षा के चलते मुझे नहीं मिलने दिया. अगर एक अधिवक्ता भी सुरक्षा में सेंध लगा सकता है, तो यह बहुत बड़ी बात है. पुलिस प्रशासन को इस तरह से मना नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार, AK 47 रायफल सहित अन्य हथियार बरामद

गौरतलब है कि 27 जनवरी को राजस्थान पुलिस ने बदमाश विक्रम उर्फ पपला को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से उसकी प्रेमिका संग गिरफ्तार किया था. वहीं बुधवार को भी पपला का राइट हैंड महिपाल गुर्जर कसौला बावल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने वारदात में उपयोग किए गए हथियारों को भी बरामद कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.

बहरोड़ (अलवर). पपला गुर्जर के पिता मनोहर लाल, पपला की गुरुवार को कोर्ट में पेशी होने के चलते उससे मिलने आए हैं. ऐसे में उनके साथ पपला के वकील गोविंद सिंह रावत भी मौजूद रहे. दोनों लोग पपला का बहरोड़ कोर्ट में इंतजार किए.

पपला से मिलने पहुंचे उसके पिता

पपला के पिता मनोहर लाल ने बताया कि 'मैं आज अपने बेटे से मिलने आया हूं, मैंने पिछले चार साल से अपने बेटे का चेहरा नहीं देखा है. इससे पहले मैं नीमराणा पुलिस थाने भी गया था, लेकिन पुलिस ने मुझे नहीं मिलने दिया. मेरी प्रशासन से अपील है कि पपला ने जो गलत काम किया है, उसकी सजा उसे मिले. लेकिन बाप के नाते मुझे उससे मिलने दिया जाए. ताकि मैं विक्रम को समझा सकूं कि आगे से इस तरह की गलत हरकत न करे. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हमें मनुष्य बनाया है, जिसको सही तरीके से जीना चाहिए. अब तो पपला पुलिस की सुरक्षा में है, उससे जेल में रहकर अपनी गलती का अहसास होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: बदमाश पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार, उत्तरांचल से खरीदी थी AK 47

पपला के वकील गोविंद सिंह रावत ने बताया कि विक्रम को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसको लेकर मैं और पपला के पिता उनसे मिलने आए हैं. इससे पहले भी हम लोग नीमराणा पुलिस थाने गए थे. जहां पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देकर हमें नहीं मिलने दिया. साथ ही मैं एक वकील के नाते Document भी पेश करूंगा. वकील ने कहा कि, पुलिस और सरकार ने कहा कि सुरक्षा के चलते मुझे नहीं मिलने दिया. अगर एक अधिवक्ता भी सुरक्षा में सेंध लगा सकता है, तो यह बहुत बड़ी बात है. पुलिस प्रशासन को इस तरह से मना नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार, AK 47 रायफल सहित अन्य हथियार बरामद

गौरतलब है कि 27 जनवरी को राजस्थान पुलिस ने बदमाश विक्रम उर्फ पपला को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से उसकी प्रेमिका संग गिरफ्तार किया था. वहीं बुधवार को भी पपला का राइट हैंड महिपाल गुर्जर कसौला बावल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने वारदात में उपयोग किए गए हथियारों को भी बरामद कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.