बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ जेल में शनिवार को कुख्यात बदमाश पपला की शिनाख्ती के लिए परेड करवाई गई. पपला की शिनाख्त के लिए पुलिस स्टाफ बहरोड़ जेल पहुंचा पपला को 5 सितंबर 2019 को पकड़ने वाले तत्कालीन बहरोड़ थाने के स्टाफ से शिनाख्त करवाई गई कि उस वक्त थाने से फरार हुआ व्यक्ति यही है.
इसके लिए बहरोड़ के पूर्व थाना प्रभारी सुगन सिंह, सब-इंस्पेक्टर राकेश, घटना के दौरान संतरी रहे कृष्ण कुमार, रीडर रहे कृष्ण बहरोड़ जेल पहुंचे. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिनाख्ती करवाई हो चुकी है. जेल परिसर में प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: कोल्हापुर में दूसरों के लिए उदल सिंह तो गर्लफ्रेंड के लिए मान सिंह था 'पपला'
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा राजेंद्र सिंह ने बताया कि पपला से जुड़े मामले में कोर्ट के आदेश पर जेल में परेड करवाई जा रही है. इस वक्त जिन लोगों से शिनाख्त करवाई जानी है, वह भी पहुंच चुके हैं और जेल में आगे की प्रक्रिया चल रही है.
बता दें कि विक्रम उर्फ पपला को कोर्ट में पेश किया गया. बहरोड़ जेल में हुई शिनाख्त परेड में पूर्व थाना प्रभारी सुगन सिंह ने पपला की पहचान की है. फिलहाल, पुलिस अभी भी पपला को रिमांड पर रखेगी. पपला के ऊपर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ धारा- 224, 225, 307, 450 और 3/25 में मामले दर्ज हैं. बहरोड़ के अलावा मुंडावर थाने में भी पपला के ऊपर दो मामले दर्ज हैं.