ETV Bharat / city

अलवरः खेत पर बने कुएं में गिरा पैंथर, 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला बाहर

अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र में एक पैंथर खेतों में बने एक कुएं में जा गिरा. पैंथर को बाहर निकालने के लिए करीब 12 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

Alwar news, कुएं में गिरा पैंथर
खेत में बने कुएं में गिरा पैंथर
author img

By

Published : May 27, 2021, 7:42 PM IST

अलवर. जिले के थानागाजी के पास गोलाकाबास क्षेत्र के दामोदर का बास में गांव के बाहर खेतों में बने एक सूखे कुएं में पैंथर गिर गया. लोगों ने पैंथर गिरने की सूचना वन विभाग की टीम को दी. कुछ घंटे के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की. करीब 12 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद सुबह करीब 4 बजे पैंथर को बाहर निकाला जा सका.

खेत में बने कुएं में गिरा पैंथर

वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पैंथर पूरी तरह से ठीक है. दिन के समय उसे जंगल में छोड़ दिया गया. पैंथर के 50 फीट गहरे कुएं में गिरने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में सरिस्का वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. गोलाकाबास वन चौकी प्रभारी राम अवतार शर्मा, अजबगढ़ रेंज भरत लाल व सरिस्का के रेस्क्यू टीम रेंजर शंकर सिंह वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू के काम को शुरू किया. रात के समय वन कर्मियों ने कुएं में पिंजरा लटका कर पैंथर को निकालने का प्रयास किया. लेकिन लोगों की मौजूदगी से डरा हुआ पैंथर कुएं के पेंदे में बनी खोह में जा छुपा. कई घंटे तक वह बाहर नहीं निकला.

पढ़ें - राजस्थान हाईकोर्ट ने पाक विस्थापितों के वैक्सीनेशन और राशन को लेकर मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

इसके बाद डॉक्टर दीनदयाल मीणा के प्रयास से रात करीब 4 बजे बाद पैंथर को बाहर निकालने में टीम कामयाब हो सकी. उसके बाद पैंथर को सुरक्षित दिन के समय फिर से जंगल में छोड़ दिया गया. इस दौरान सरिस्का के अलावा वन विभाग की टीम भी मौजूद रही. अलवर में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. वन क्षेत्र में लगातार लोगों का दखल बढ़ रहा है. ऐसे में जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में आने लगे हैं.

अलवर. जिले के थानागाजी के पास गोलाकाबास क्षेत्र के दामोदर का बास में गांव के बाहर खेतों में बने एक सूखे कुएं में पैंथर गिर गया. लोगों ने पैंथर गिरने की सूचना वन विभाग की टीम को दी. कुछ घंटे के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की. करीब 12 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद सुबह करीब 4 बजे पैंथर को बाहर निकाला जा सका.

खेत में बने कुएं में गिरा पैंथर

वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पैंथर पूरी तरह से ठीक है. दिन के समय उसे जंगल में छोड़ दिया गया. पैंथर के 50 फीट गहरे कुएं में गिरने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में सरिस्का वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. गोलाकाबास वन चौकी प्रभारी राम अवतार शर्मा, अजबगढ़ रेंज भरत लाल व सरिस्का के रेस्क्यू टीम रेंजर शंकर सिंह वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू के काम को शुरू किया. रात के समय वन कर्मियों ने कुएं में पिंजरा लटका कर पैंथर को निकालने का प्रयास किया. लेकिन लोगों की मौजूदगी से डरा हुआ पैंथर कुएं के पेंदे में बनी खोह में जा छुपा. कई घंटे तक वह बाहर नहीं निकला.

पढ़ें - राजस्थान हाईकोर्ट ने पाक विस्थापितों के वैक्सीनेशन और राशन को लेकर मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

इसके बाद डॉक्टर दीनदयाल मीणा के प्रयास से रात करीब 4 बजे बाद पैंथर को बाहर निकालने में टीम कामयाब हो सकी. उसके बाद पैंथर को सुरक्षित दिन के समय फिर से जंगल में छोड़ दिया गया. इस दौरान सरिस्का के अलावा वन विभाग की टीम भी मौजूद रही. अलवर में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. वन क्षेत्र में लगातार लोगों का दखल बढ़ रहा है. ऐसे में जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में आने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.