अलवर. जिले के ताल वृक्ष-कुशलगढ़ सड़क मार्ग पर शनिवार को सड़क हादसे में एक पैंथर की मौत (panther died in road accident) हो गई. पैंथर का शव शनिवार को सुबह पड़ा हुआ मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैंथर के शव को अपने कब्जे में लिया. अधिकारियों ने कहा है कि पैंथर के पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ताल वृक्ष-कुशलगढ़ सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह 6 बजे ताल वृक्ष के नजदीक एक पैंथर का शव पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरिस्का प्रशासन को दी. सरिस्का की टीम ने मौके पर पहुंच कर पेंथर के शव को अपने कब्जे में लिया. सरिस्का के अधिकारियों ने बताया कि पैंथर की उम्र करीब 2 साल है. उसका सर कुचला हुआ है, इससे साफ है कि किसी वाहन की टक्कर से इसकी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर के समय मेडिकल बोर्ड से पैंथर का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद इसका अंतिम संस्कार होगा.
पढ़ें: पानी की तलाश में जंगल से बाहर निकले पैंथर की सड़क दुर्घटना में मौत
सरिस्का के डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे के आसपास पैंथर के शव मिलने की सूचना मिली. सड़क हादसे में पैंथर की (panther died in road accident) जान गई है. वैसे तो सरिस्का की टीम लगातार वन्यजीवों पर नजर रखती है, लेकिन पैंथरों के आए दिन सड़क मार्ग व आबादी क्षेत्र के नजदीक पहुंचने की सूचनाएं मिलती हैं. उन्होंने कहा कि अलवर जयपुर सड़क मार्ग सरिस्का के बीचो बीच से निकलता है. एसे में सरिस्का के जंगल क्षेत्र में तारबंदी व दीवार की व्यवस्था नहीं है. इसलिए वन्यजीव जंगल क्षेत्र से बाहर आ जाते हैं. सरिस्का के जंगल में इस समय 300 से ज्यादा पैंथर है.