अलवर. सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौटने लगा है. यहां बाघों की संख्या 25 हो चुकी है. इसमें 5 शावक, 9 बाघ व 11 बाघिन शामिल हैं. लगातार बाघों का कुनबा बढ़ने से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं बाघों के साथ पैंथर व अन्य वन्यजीवों के कुनबा भी बढ़ रहा हैं.
हाल ही में सिरस्का के काला कुआं जंगल क्षेत्र में पैंथर अपने शावकों (Panther cubs spotted in Sariska Tiger Reserve) के साथ घूमता नजर आया है. यह देखकर पर्यटक खासे खुश दिखाई दिए. ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब पैंथर घूमता हुआ दिखाई दे. क्योंकि पैंथर हमेशा पहाड़ पेड़ व अन्य ऊंचाई क्षेत्र पर रहता है. इसलिए पैंथर की साइटिंग जल्दी से नहीं हो पाती है.
पढ़ें.Sariska Tiger Reserve: नए साल पर 'युवराज' का दीदार, देखें कैसे पोज दे चलता बना रौबीला बाघ!
सरिस्का में बाघ व पैंथर की लगातार साइटिंग हो रही है. यहां बाघ व पैंथर का कुनबा भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या पहले की तुलना में कई गुना बढ़ी है. प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा पर्यटक सरिस्का में सफारी का आनंद ले रहे हैं. सरिस्का में 35 से ज्यादा जिप्सी व कैंटर हैं.
नए साल से लगातार यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए सिरस्का पहुंच रहे हैं. मंगलवार व शनिवार को ज्यादा भीड़ होती है. नया साल सरिस्का के लिए खुशखबरी भरा रहा है. बाघ के बाद पैंथर के शावक दिखने से वन प्रेमी व पर्यटक खासे खुश नजर आ रहे हैं.