अलवर. 15 दिनों के भीतर जिले में एक बार फिर से एक मेल पैंथर का शव जंगल में पड़ा मिला है. कुछ दिन पहले भी एक पैंथर व दो शावकों का शव पड़ा मिला था. इनकी मौत जहर (Panther cub poisoned in Alwar) देने से हुई थी. हालांकि बुधवार को जिस पैंथर का शव मिला है, उसकी मौत दो पैंथर्स की लड़ाई में हुई है. दूसरी तरफ सरिस्का में बाघ एसटी13 भी गायब है. ऐसे में बाघ के शिकार की आशंका भी जताई जा रही है. इससे सरिस्का प्रशासन की परेशानी बढ़ गई हैं.
अलवर में 16 जनवरी को डहरा गांव के पास अमृतबास में एक मेल पैंथर का शव मिला था. 20 जनवरी को उसके पास ही पैंथर के दो शावकों के शव मिले थे. अब बुधवार को बहरोड़ रोड के पास बेरोज गांव के पास जयसिंह पुरा में एक मेल पैंथर का शव मिला है. इसकी उम्र करीब 6 से 7 साल बताई जा रही है. शव करीब 2 से 3 दिन पुराना है. शव में कीड़े लगे हुए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पैंथर के सिर व शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर करीब 19 जगहों पर दांत के निशान मिले हैं. दूसरे पैंथर से संघर्ष के दौरान इसकी जान गई है.
वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पैंथर के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. दूसरी तरफ सरिस्का से बाघ एसटी13 कई दिनों से गायब (Tiger ST13 missing from Sariska Tiger Reserve) है. ऐसे में उसके शिकार की आशंका जताई जा रही है. कई दिनों से बाघ की लोकेशन नहीं मिल रही है. इससे पहले बाघ एसटी13 व एसटी23 की लोकेशन नहीं मिल रही थी. लेकिन एसटी23 की लोकेशन मिल चुकी है. एसटी13 अब भी गायब है.