ETV Bharat / city

अलवर में 20 अक्टूबर से तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, 20 लाख से अधिक मतदाता डालेंगे वोट

अलवर में पंचायत चुनाव को लेकर तारीखों का एलान हो गया है. तीन चरण में चुनाव करवाए जाएंगे. पहला चरण 20 अक्टूबर को है दूसरे चरण का चुनाव 23 अक्टूबर को तो वहीं तीसरे और आखरी चरण का चुनाव 25 अक्टूबर को होगा.

अलवर में पंचायत चुनाव, panchayat elections in alwar
अलवर में पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 4:37 PM IST

अलवर. जिले में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. अलवर जिले की कुल 16 पंचायत समितियों में 3 चरणों में चुनाव होंगे. कुल 20 लाख 55 हजार 757 लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे. पंचायत समिति सदस्य के कुल पद 352 है.

पढ़ेंः उपचुनाव का रण : भाजपा इन दावेदारों पर खेल सकती है दांव, धारियावद में खेला जा सकता है सहानुभूति कार्ड...

जबकि जिला परिषद सदस्य के कुल पद 49 हैं. जिला प्रशासन की तरफ से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है. चुनाव को देखते हुए जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है. क्योंकि पंचायत चुनाव सबसे छोटे स्तर का चुनाव होता है. इसमें कई तरह की गड़बड़ियों के मामले सामने आते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के लिए यह चुनाव एक चुनौती रहेंगे.

अलवर में 20 अक्टूबर से तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

अलवर जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 4 अक्टूबर से चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. अलवर जिले में 20 अक्टूबर को कोटकासिम, तिजारा, बहरोड़, नीमराणा और मंडावर क्षेत्र में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. 23 अक्टूबर को थानागाजी, रैणी, राजगढ़, गोविंदगढ़, लक्ष्मणगढ़ और कठूमर में मतदान होगा. जबकि अंतिम चरण 25 अक्टूबर को उमरेड, किशनगढ़ बास, राजगढ़ और मालाखेड़ा में मतदान होगा. तीनों ही चरणों की मतगणना 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी.

अलवर जिले में कुल पंचायत समिति 16 हैं. इनमें कुल मतदान केंद्र 2870 हैं. जबकि कुल मतदाता 20 लाख 55 हजार 757 है. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 9,63,742 हैं. जबकि पुरुष मतदाता की संख्या 10 लाख 92 हजार 12 है. वहीं, जिले में अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है. पंचायत समिति सदस्य के कुल वार्ड 352 हैं. जिला परिषद सदस्य के कुल वार्ड 49 हैं. प्रथम चरण में तिजारा, मुंडावर, बहरोड़, कोटकासिम, नीमराणा के कुल 6 लाख 89 हजार 755 मतदाता 963 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें महिला मतदाता 3,27,400 है. कुल मतदाता की संख्या 3,62,338 हैं.

इसी तरह से द्वितीय चरण में कुल पंचायत समिति 6 हैं. जिला परिषद वार्ड 18 है और पंचायत समिति वार्ड 120 हैं. दूसरे चरण में थानागाजी, रैणी, राजगढ़, कठूमर, लक्ष्मणगढ़, गोविंदगढ़ के कुल 7,25,268 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें कुल महिला 3 लाख 63 हजार 30 हैं. कुल पुरुष मतदाता 3 लाख 79 हजार 229 हैं. इसके लिए 1010 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. तीसरे चरण के लिए कुल पंचायत समिति पांच हैं.

पढ़ेंः उपचुनाव में कांग्रेस अपने काम के बूते जनता के बीच जाएगी, राजस्थान में गहलोत ही रहेंगे CM : भंवर सिंह भाटी

जिला परिषद वार्ड 15 है. पंचायत समिति वार्ड 133 है. इसमें उमरेण मालाखेड़ा राजगढ़ किशनगढ़ बास में बानसूर के 6,40,734 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. कुल महिला मतदाता 3,00,287 हैं. जबकि पुरुष मतदाता 3,40,445 है. इसमें प्रशासन ने 887 मतदान केंद्र बनाए हैं.

अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए चुनाव कराए जाएंगे. प्रशासन के लिए पंचायत चुनाव बड़ी चुनौती हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो, इसके लिए पुलिस इंतजाम भी बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन ने अभी से नजर रखने की प्रकिया शुरू कर दी है.

कोविड-19 के साथ ही जिला निर्वाचन आयोग की तरफ से कई बदलाव भी किए गए हैं. इसका भी प्रशासन की तरफ से पूरा ध्यान रखा जाएगा अलवर प्रशासन ने चुनाव के लिए जो खास योजना तैयार की है जिला कलेक्टर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सभी पंचायत चुनावों के लिए लॉटरी पहले निकाली गई थी.

अलवर. जिले में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. अलवर जिले की कुल 16 पंचायत समितियों में 3 चरणों में चुनाव होंगे. कुल 20 लाख 55 हजार 757 लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे. पंचायत समिति सदस्य के कुल पद 352 है.

पढ़ेंः उपचुनाव का रण : भाजपा इन दावेदारों पर खेल सकती है दांव, धारियावद में खेला जा सकता है सहानुभूति कार्ड...

जबकि जिला परिषद सदस्य के कुल पद 49 हैं. जिला प्रशासन की तरफ से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है. चुनाव को देखते हुए जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है. क्योंकि पंचायत चुनाव सबसे छोटे स्तर का चुनाव होता है. इसमें कई तरह की गड़बड़ियों के मामले सामने आते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के लिए यह चुनाव एक चुनौती रहेंगे.

अलवर में 20 अक्टूबर से तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

अलवर जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 4 अक्टूबर से चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. अलवर जिले में 20 अक्टूबर को कोटकासिम, तिजारा, बहरोड़, नीमराणा और मंडावर क्षेत्र में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. 23 अक्टूबर को थानागाजी, रैणी, राजगढ़, गोविंदगढ़, लक्ष्मणगढ़ और कठूमर में मतदान होगा. जबकि अंतिम चरण 25 अक्टूबर को उमरेड, किशनगढ़ बास, राजगढ़ और मालाखेड़ा में मतदान होगा. तीनों ही चरणों की मतगणना 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी.

अलवर जिले में कुल पंचायत समिति 16 हैं. इनमें कुल मतदान केंद्र 2870 हैं. जबकि कुल मतदाता 20 लाख 55 हजार 757 है. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 9,63,742 हैं. जबकि पुरुष मतदाता की संख्या 10 लाख 92 हजार 12 है. वहीं, जिले में अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है. पंचायत समिति सदस्य के कुल वार्ड 352 हैं. जिला परिषद सदस्य के कुल वार्ड 49 हैं. प्रथम चरण में तिजारा, मुंडावर, बहरोड़, कोटकासिम, नीमराणा के कुल 6 लाख 89 हजार 755 मतदाता 963 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें महिला मतदाता 3,27,400 है. कुल मतदाता की संख्या 3,62,338 हैं.

इसी तरह से द्वितीय चरण में कुल पंचायत समिति 6 हैं. जिला परिषद वार्ड 18 है और पंचायत समिति वार्ड 120 हैं. दूसरे चरण में थानागाजी, रैणी, राजगढ़, कठूमर, लक्ष्मणगढ़, गोविंदगढ़ के कुल 7,25,268 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें कुल महिला 3 लाख 63 हजार 30 हैं. कुल पुरुष मतदाता 3 लाख 79 हजार 229 हैं. इसके लिए 1010 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. तीसरे चरण के लिए कुल पंचायत समिति पांच हैं.

पढ़ेंः उपचुनाव में कांग्रेस अपने काम के बूते जनता के बीच जाएगी, राजस्थान में गहलोत ही रहेंगे CM : भंवर सिंह भाटी

जिला परिषद वार्ड 15 है. पंचायत समिति वार्ड 133 है. इसमें उमरेण मालाखेड़ा राजगढ़ किशनगढ़ बास में बानसूर के 6,40,734 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. कुल महिला मतदाता 3,00,287 हैं. जबकि पुरुष मतदाता 3,40,445 है. इसमें प्रशासन ने 887 मतदान केंद्र बनाए हैं.

अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए चुनाव कराए जाएंगे. प्रशासन के लिए पंचायत चुनाव बड़ी चुनौती हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो, इसके लिए पुलिस इंतजाम भी बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन ने अभी से नजर रखने की प्रकिया शुरू कर दी है.

कोविड-19 के साथ ही जिला निर्वाचन आयोग की तरफ से कई बदलाव भी किए गए हैं. इसका भी प्रशासन की तरफ से पूरा ध्यान रखा जाएगा अलवर प्रशासन ने चुनाव के लिए जो खास योजना तैयार की है जिला कलेक्टर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सभी पंचायत चुनावों के लिए लॉटरी पहले निकाली गई थी.

Last Updated : Sep 29, 2021, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.