भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी नगर परिषद की ओर से शनिवार को बजट सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वार्ड पार्षदों ने भाग लिया. इस दौरान विपक्ष ने आरोप लगाया कि उन्हें बजट के प्रति पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई, जिसके चलते वो असमंजस की स्थिति में रहे.
भाजपा वार्ड पार्षद सूबे सिंह ने सभा का विरोध किया और प्रक्रिया को असंवैधानिक बताते हुए सभा छोड़कर बाहर निकल गए. साथ ही अन्य भाजपा पार्षद भी सभा को छोड़कर चले गए.
सिंह ने नगर परिषद आयुक्त पर मनमानी और राजनीति करने का आरोप लगाया. बहरहाल, भाजपा पार्षदों के बाहर चले जाने के बाद कुछ पार्षदों की मौजूदगी में बजट पारित किया गया. लंबे हंगामे के बाद करीब 148 करोड़ का बजट पारित किया गया, जिसमें डेवलपमेंट पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया.
पढ़ें: अलवर के हालात हो रहे खराब, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए जरूरी निर्देश
मामले में नगर परिषद आयुक्त ने कहा कि बजट सभी के समक्ष पेश किया जाता है. भाजपा पार्षदों के जो आरोप हैं वो राजनीति से प्रेरित हैं, जिस प्रकार के आरोप लगाए गए हैं, वो सही नहीं है.