अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत नई सब्जी मंडी में दुकानों में रखा प्याज और लहसुन अब चोरों के निशाने पर आ गया है. देशभर में प्याज के बढ़ते दामों के बाद प्याज चोरी होने की घटनाएं बढ़ने लग गई है.
ऐसा ही मामला अलवर ओवरब्रिज स्थित प्याज मंडी में देखने को मिला. 28 दिसंबर की रात को अशोक कुमार एंड दिनेश कुमार फार्म से 6 कट्टे चोरी हो गए. जिसकी कीमत करीब 45 हजार है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें एक चोर ई रिक्शे में रखकर प्याज के कट्टे चोरी कर ले जाता दिखाई दे रहा है.
मालिक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि 19 दिसंबर की रात को राजू फ्रूट कंपनी के यहां से 2 प्याज के कट्टे जिसकी कीमत करीब 12 हजार थी वो चोरी हो गया. 25 दिसंबर की रात मुंशी राम भगवान दास फर्म के यहां से चार से पांच कट्टे लहसुन के चोरी हो गए. जिनकी कीमत करीब 1 लाख थी और इसके बाद 28 तारीख की रात को मेरी दुकान से 6 प्याज के कट्टे चोरी हो गए.
पढ़ें- अलवर के बहरोड़ में ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत, एक घायल
उन्होंने बताया कि जब मैंने 29 दिसंबर को आकर देखा तो प्याज के 6 कट्टे गायब थे. तो बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरो में देखा तो एक ई रिक्शा चालक पहले वहां आकर रेकी करता है और फिर उसके बाद अपना ई-रिक्शा लाकर उसमें 6 प्याज के कट्टे रख कर चोरी कर ले गया. 10 दिन के अंदर चोर लाखों रुपए के प्याज और लहसुन चोरी करके ले गया. इस संबंध में शिकायत पुलिस और मंडी सचिव को शिकायत दी गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.