अलवर. जिले के रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार देर रात जयपुर से अलवर की तरफ आ रही थी. तभी अचानक इटारान फाटक के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसकी उम्र करीब 25 साल के लगभग है. जैसे ही इसकी सूचना जीआरपी थाना पुलिस को लगी, तो जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
जीआरपीएफ थाना प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि ईटराना फाटक के समीप रानीखेत ट्रेन से एक युवक की मौत हो गई. जिसने लाल चेक दार शर्ट व जींस पहन रखी है. जिसकी उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच है. अज्ञात युवक ट्रेन के आगे खुद आया है या चपेट में आया है, इसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में एक ही परिवार को 5 लोगों ने मौत, वजह दिल दहलाने वाला है...
गौरतलब है कि जैसे ही युवक की शिनाख्त हो जाएगी, उसके परिजनों को सूचना कर दी जाएगी और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक युवक ट्रेन की चपेट में इस प्रकार आया कि उसकी वही मौके पर ही मौत हो गई. जिसके शिनाख्त के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.