अलवर. कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. जिसके चलते जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस राष्ट्रीय आपदा घोषित हो चुकी है. ऐसे में अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई के लिए एक दूसरे पर नहीं टालें. साथ ही कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी चुनौती के रूप में इस आपदा में अपने दायित्व का निर्वहन करें.
वहीं किसी भी तरह की सूचना और आदेश मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें, ना कि दायित्व निर्वहन को एक दूसरी टला दें. कोरोना वायरस से बचाव के लिए समाज में जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जाए. कोई भी अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही बरतता हुए मिला तो उसके खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः अलवरः अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में जमा राशि दिलवाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन
इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार की पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिला कलेक्टर ने होटल मालिकों से कहा कि होटलों में विदेशी और संदिग्ध व्यक्ति के ठहरने पर मेडिकल चेकअप कराएं, पुलिस और मेडिकल विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दें.
ग्रामीण स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों को विशेष सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए गए. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के साथ ब्लॉक स्तर पर भी कोरोना वायरस को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा होटल व्यवसाई को एनजीओ अन्य जागरूक लोगों का सहयोग लेने के लिए कहा गया. इस मौके पर जिले के सभी अधिकारी और सरकारी विभागों के अधिकारी शामिल थे.