ETV Bharat / city

अलवरः नुक्कड़ नाटक का किया रिहर्सल, नारी सम्मान के बारे में देंगे जानकारी - नारी सम्मान के बारे में जानकारी

अलवर में रविवार को 'आवाज' अभियान के तहत हैप्पी स्कूल कलाभारती में नुक्कड़ नाटक का रिहर्सल किया गया. रिहर्सल में करीब 30 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. रिहर्सल पूरा होने के बाद गांव-गांव जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा.

Nukkad Natak Rehearsal organized, अलवर नुक्कड़ नाटक रिहर्सल
नुक्कड़ नाटक रिहर्सल का आयोजन
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 4:44 PM IST

अलवर. पुलिस की ओर से चलाई जा रहै बेखौफ आवाज अभियान के तहत रविवार सुबह हैप्पी स्कूल कलाभारती में नारी सम्मान के लिए एक नुक्कड़ नाटक रिहर्सल का आयोजन किया गया. इस नुक्कड़ नाटक रिहर्सल में करीब 30 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा स्कूल पहुंचे और उन्होंने बच्चों द्वारा किए जा रहे नुक्कड़ नाटक के रिहर्सल को देखा. बाद में नुक्कड़ नाटक में भाग ले रहे बच्चों से बातचीत भी की.

नुक्कड़ नाटक रिहर्सल का आयोजन

यह नुक्कड़ नाटक रिहर्सल जितेंद्र साबिर के नेतृत्व में किया जा रहा है. बता दें कि नुक्कड़ नाटक की रिहर्सल पूरी होने के बाद अब यह बच्चे विभिन्न स्थानों पर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नारी सम्मान के बारे में जानकारी देंगे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा ने बताया कि बेखौफ आवाज अभियान के तहत नारी सम्मान और आम नागरिक की एक बुलंद आवाज के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा. यह नुक्कड़ नाटक हर ग्राम पंचायत और गांव में किया जाएगा और लोगों को बेखौफ आवाज अभियान के बारे में जानकारी देगा. उन्होंने कहा कि आज के समय में यूथ का भटकाव क्राइम की ओर बढ़ गया है. जैसे साइबर फ्रॉड, ओ एल एक्स की ठगी जैसे मामलों में यूथ जा रहा है.

पढ़ेंः पढ़ेंः Special: अब भरतपुर में भी फूड डेस्टिनेशन, नगर निगम 75 लाख रुपए की लागत से तैयार करेगा चौपाटी

नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाली छात्रा ने बताया कि बेखौफ आवाज अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अलवर की आवाज बनना चाहते हैं. आज के समय में नारी का सम्मान होना चाहिए और नारी को सही नजरों से देखा जाना चाहिए. इसलिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के बीच जाकर उनकी मानसिकता और सोच को बदला जा सकता है.

अलवर. पुलिस की ओर से चलाई जा रहै बेखौफ आवाज अभियान के तहत रविवार सुबह हैप्पी स्कूल कलाभारती में नारी सम्मान के लिए एक नुक्कड़ नाटक रिहर्सल का आयोजन किया गया. इस नुक्कड़ नाटक रिहर्सल में करीब 30 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा स्कूल पहुंचे और उन्होंने बच्चों द्वारा किए जा रहे नुक्कड़ नाटक के रिहर्सल को देखा. बाद में नुक्कड़ नाटक में भाग ले रहे बच्चों से बातचीत भी की.

नुक्कड़ नाटक रिहर्सल का आयोजन

यह नुक्कड़ नाटक रिहर्सल जितेंद्र साबिर के नेतृत्व में किया जा रहा है. बता दें कि नुक्कड़ नाटक की रिहर्सल पूरी होने के बाद अब यह बच्चे विभिन्न स्थानों पर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नारी सम्मान के बारे में जानकारी देंगे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा ने बताया कि बेखौफ आवाज अभियान के तहत नारी सम्मान और आम नागरिक की एक बुलंद आवाज के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा. यह नुक्कड़ नाटक हर ग्राम पंचायत और गांव में किया जाएगा और लोगों को बेखौफ आवाज अभियान के बारे में जानकारी देगा. उन्होंने कहा कि आज के समय में यूथ का भटकाव क्राइम की ओर बढ़ गया है. जैसे साइबर फ्रॉड, ओ एल एक्स की ठगी जैसे मामलों में यूथ जा रहा है.

पढ़ेंः पढ़ेंः Special: अब भरतपुर में भी फूड डेस्टिनेशन, नगर निगम 75 लाख रुपए की लागत से तैयार करेगा चौपाटी

नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाली छात्रा ने बताया कि बेखौफ आवाज अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अलवर की आवाज बनना चाहते हैं. आज के समय में नारी का सम्मान होना चाहिए और नारी को सही नजरों से देखा जाना चाहिए. इसलिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के बीच जाकर उनकी मानसिकता और सोच को बदला जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.