अलवर. जिले में कोरोना के सैंपल प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले 13 ब्लॉक सीएमएचओ को नोटिस जारी किया गया है. साथ ही जिले में कोरोना की मॉनिटरिंग व्यवस्था बेहतर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. अलवर जिले में प्रतिदिन 1500 से अधिक मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं. सैंपल व्यवस्था बेहतर हो सके. इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक को एक लक्ष्य दिया गया था.
जिले में 27 हजार से अधिक संक्रमित
जिले में अब तक 27 हजार से अधिक कोरोना के संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने प्रतिदिन 1500 से अधिक सैंपल लेने व उनकी जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया. इसके तहत सभी ब्लॉक सीएमएचओ सैंपल के लिए अलग-अलग लक्ष्य दिया गया. सीएससी स्तर पर प्रतिदिन 30 सैंपल लेने व पीएससी स्तर पर 20 सैंपल लेने के निर्देश दिए गए. इसके तहत अलवर जिले के 14 ब्लॉक में से केवल एक ब्लॉक द्वारा टारगेट पूरा किया गया. जबकि 13 ब्लॉक द्वारा लक्ष्य के अनुसार सैंपल प्रक्रिया नहीं की गई. ऐसे में जिला कलेक्टर 13 ब्लॉक सीएमएचओ को नोटिस जारी किया है.
पढे़ंः अलवर में 200 बूथों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन, 15 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
धीरे-धीरे घट रहा महामारी का प्रकोप
अलवर प्रदेश के ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल है. हालांकि अब कोरोना का प्रभाव जिले में कम हो रहा है. 1 जनवरी से 4 जनवरी तक जिले में महज 35 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. नवंबर माह में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. एक दिन में 200 से अधिक मरीज मिले. लेकिन दिसंबर माह की शुरुआत में नवंबर माह से कम प्रभाव था. इसी तरह से दिसंबर में जनवरी माह में संक्रमण दिसंबर से भी कम हो गया है. जिले में अभी 356 एक्टिव केस है. इनमें से 330 मरीज होम आइसोलेशन में है.
पढे़ंः अलवर जिला कलेक्टर ने नए साल पर बनाया विशेष प्लान, ग्रामीणों को समस्या लेकर नहीं जाना पड़ेगा बाहर
ब्लॉक सीएमएचओ को टारगेट
अन्य मरीज अस्पताल में भर्ती है. प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 21 हजार 481 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. जिले के हालात को देखते हुए अलवर में प्रतिदिन 1500 से अधिक सैंपल लेने की जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए. इसके लिए सभी ब्लॉक के ब्लॉक सीएमएचओ को टारगेट दिए गए. जिसके तहत 13 ब्लॉक सीएमएचओ द्वारा टारगेट पूरा नहीं किया गया. ऐसे में 13 ब्लॉक सीएमएचओ को जिला कलेक्टर की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. साथ ही सभी ब्लॉक सीएमएचओ को सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं.