अलवर: दिवाली का नाम आते ही सजावटी सामान की याद आती है. दिवाली से करीब 20 दिन पहले से ही बाजार सज जाते हैं. लोग अपने घर, ऑफिस और दुकान को सजाने के लिए तरह-तरह के सजावटी सामान खरीदते हैं. अलवर से देश भर में यह सामान सप्लाई होता है. इसमें अनेकों तरह की मूर्ति, झालर, स्टीकर, बांदरवाल, लाइट और दिए सहित कई सामान हैं. इस बार कोरोना वायरस के चलते सजावटी सामान की डिमांड कम है. इसका नुकसान हजारों लाखों लोगों को उठाना पड़ रहा है. व्यापारियों की मानें तो केवल 50 से 100 किलोमीटर तक ही व्यापार सिमट कर रह गया है.
अलवर में बना हुआ सामान सस्ता और अन्य जगहों की तुलना में बेहतर क्वॉलिटी का होता है. देश के अलावा कई अन्य देशों में भी अलवर से सामान जाता है. कोरोना के चलते इस बार कामकाज और व्यापार पूरी तरह से ठप है. ऐसे में लाखों लोग बेरोजगार हो गए. हालांकि 6 महीने के लंबे लॉकडाउन के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है, लेकिन अभी लोग बाजार में खरीदारी के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. हालांकि बाजार में लोगों की भीड़ है, लेकिन बीते सालों की तुलना में व्यापार में मुनाफा उतना नहीं है. दिवाली में महज 10 से भी कम समय बचा है. ऐसे में व्यापारी खासा परेशान हैं.
व्यापारियों से जब हमने बात की तो उनका कहना था कि इस बार उनका बिजनेस केवल 50 से 100 किमी के दायरे में सिमट कर रह गया है. लोग अपने घरों के लिए छोटे-मोटे सामान खरीदने के लिए ही आ रहे हैं. वहीं कोरोना काल में लोग घर को सजाने के लिए भी सीमित पैसा खर्च कर रहे हैं. केवल जरूरत की चीजें ही बिक रही हैं. कम बजट के सामान पर लोगों का ज्यादा ध्यान है. ऐसे में यह साल पूरा व्यापार की दृष्टि से खासा प्रभावित रहा.
यह भी पढ़ें: Special: ट्रेड लाइसेंस रिन्यूवल से परहेज कर रहे व्यापारी, कारोबार पर भारी पड़ी महामारी
सजावटी सामान के व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों ने बताया कि इस बार बाजार में नए डिजाइन वह महंगे प्रोडक्ट की बिल्कुल डिमांड नहीं है. इस व्यवसाय से लाखों लोग जुड़े हुए होते हैं जो हर दिन अपना काम करके जीवन यापन करते हैं. लेकिन कोरोना के चलते लोग डरे हुए हैं. अभी खरीदारी के लिए बाजार में आने से बच रहे हैं. ऐसे में इस बार ऑनलाइन बाजार में बढ़ोतरी हुई है. लोग घर बैठे ऑनलाइन साइटों के माध्यम से खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में बड़े व्यवसाय भी अब ऑनलाइन बाजार की तरफ अपना रुख कर रहे हैं.
व्यापारियों ने बताया कि ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑनलाइन ऑफर और कई तरह की स्कीम निकाली जा रही है. इससे आम ग्राहक को भी फायदा हो रहा है. उसे घर बैठे बेहतर दाम में अच्छी चीज मिल रही है. ऐसे भी देखना होगा कि इस बार दिवाली किस तरह की रहती है और दिवाली पर कितने लोगों को निराशा में खुशी मिलती है.
यह भी पढ़ें: Special: फ्रंटलाइन हेल्थ वॉरियर्स आशा वर्कर्स की अनदेखी कर रही सरकार, न्यूनतम मानदेय की दरकार
ऑनलाइन बाजार में हुई बढ़ोतरी...
कोरोना के चलते सरकार की तरफ से ऑनलाइन बाजार को बढ़ावा दिया जा रहा है. लोग भी घर बैठे सुरक्षित खरीदारी करने के लिए ऑनलाइन प्रोडक्ट की तरफ रुख कर रहे हैं. बड़ी संख्या में कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन वेबसाइट बाजार में लॉन्च हुई हैं. ऐसे में अब दुकानदार भी अपनी साइट बनवा कर ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच रहे हैं.