ETV Bharat / city

Jitendra Singh Alwar Visit: 'यूपी में जंगलराज, सरकार केवल अकाउंट हैक कराने और जासूसी में लगी' - National General Secretary of Congress Jitendra Singh news

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह बुधवार को अलवर दौरे (Jitendra Singh Alwar Visit) पर रहे. इस दौरान उन्होंने यूपी की भाजपा सरकार पर (Jitendra Singh target UP government) निशाना साधा और ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. सरकार केवल नेताओं के अकाउंट हैक कराने और उनकी जासूसी करने में लगी हुई है.

Jitendra Singh Alwar Visit
जितेंद्र सिंह का यूपी सरकार पर निशाना
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 5:28 PM IST

अलवर. यूपी विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह बुधवार को अलवर (Jitendra Singh Alwar Visit) पहुंचे. यहां कांग्रेस के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द आएगी. प्रियंका गांधी के अनुसार कांग्रेस पार्टी महिलाओं को पर्याप्त स्थान देगी. कांग्रेस ने नए सिरे से बूथ स्तरीय कमेटियों का गठन किया है. इसका फायदा आगामी दिनों में देखने को मिलेगा. उन्होंने यूपी की सरकार पर भी (Jitendra Singh target UP government) निशाना साधा.

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप (Jitendra Singh allegation on UP government) लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जंगलराज की तरह काम कर रही है. वहां नेताओं के अकाउंट हैक किए जा रहे हैं और सरकार जासूसी करने में लगी है. लोगों को कभी लैपटॉप तो कभी मोबाइल दिए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नई योजनाओं को शुरू करते हुए बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, जबकि प्रदेश में हालात खराब होते जा रहे हैं.

पढ़ें. Congress Target Bjp: भाजपा विधायक के पैरों में रखी महाराणा प्रताप की तस्वीर, Video Viral... कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

अलवर नगर परिषद सभापति पद पर पहली बार वाल्मीकि समाज के मुकेश सारवान को सभापति बनाया गया है. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में पहली बार वाल्मीकि समाज को इतना बड़ा पद व नेतृत्व मिला है. जिले में सफाई व्यवस्था बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि मुकेश सारवान ने जनरल श्रेणी से चुनाव लड़ा और चुनाव जीता. इसलिए उनको उनकी मेहनत का पूरा अधिकार मिला है. जिले में लंबे समय से सफाई कर्मियों की भर्ती नहीं हुईं हैं जो जल्द ही की जाएगी. इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बातचीत चल रही है.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर की जिन सड़कों के हालात खराब हैं. उनको ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं. जो कंपनी टोल वसूल रही है. उस कंपनी से सड़क की मरम्मत कराने के लिए कहा गया है. इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत हुई है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.

अलवर. यूपी विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह बुधवार को अलवर (Jitendra Singh Alwar Visit) पहुंचे. यहां कांग्रेस के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द आएगी. प्रियंका गांधी के अनुसार कांग्रेस पार्टी महिलाओं को पर्याप्त स्थान देगी. कांग्रेस ने नए सिरे से बूथ स्तरीय कमेटियों का गठन किया है. इसका फायदा आगामी दिनों में देखने को मिलेगा. उन्होंने यूपी की सरकार पर भी (Jitendra Singh target UP government) निशाना साधा.

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप (Jitendra Singh allegation on UP government) लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जंगलराज की तरह काम कर रही है. वहां नेताओं के अकाउंट हैक किए जा रहे हैं और सरकार जासूसी करने में लगी है. लोगों को कभी लैपटॉप तो कभी मोबाइल दिए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नई योजनाओं को शुरू करते हुए बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, जबकि प्रदेश में हालात खराब होते जा रहे हैं.

पढ़ें. Congress Target Bjp: भाजपा विधायक के पैरों में रखी महाराणा प्रताप की तस्वीर, Video Viral... कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

अलवर नगर परिषद सभापति पद पर पहली बार वाल्मीकि समाज के मुकेश सारवान को सभापति बनाया गया है. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में पहली बार वाल्मीकि समाज को इतना बड़ा पद व नेतृत्व मिला है. जिले में सफाई व्यवस्था बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि मुकेश सारवान ने जनरल श्रेणी से चुनाव लड़ा और चुनाव जीता. इसलिए उनको उनकी मेहनत का पूरा अधिकार मिला है. जिले में लंबे समय से सफाई कर्मियों की भर्ती नहीं हुईं हैं जो जल्द ही की जाएगी. इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बातचीत चल रही है.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर की जिन सड़कों के हालात खराब हैं. उनको ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं. जो कंपनी टोल वसूल रही है. उस कंपनी से सड़क की मरम्मत कराने के लिए कहा गया है. इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत हुई है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.