अलवर. जिले के ककराली ग्राम पंचायत के मोजदिका गांव के 70 से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर अलवर के नाम ज्ञापन निर्वाचन शाखा प्रभारी को सौंपा.
ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार शिकायत दर्ज करा दी लेकिन, हमारी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. हम बहुत दिनों से कलेक्ट्रेट में इधर-उधर चक्कर काट रहे हैं.
पढ़ें: कोटा: निर्देश के बावजूद अभी तक नहीं हटे कई ट्रेनों से पर्दे
कई के आवेदन फार्म जमा करवा दिए थे. लेकिन, उसके बावजूद वोटर लिस्ट में इन नामों को नहीं जोड़ा गया है. पोर्टल पर भी मामले की शिकायत पोर्टल बंद होने के कारण दर्ज नहीं हो पा रही है. इस बारे में बीएलओ और एसडीएम, तहसीलदार सभी अधिकारियों को शिकायत दी गई.
पढ़ेंः नगर निगम चुनाव: भाजपा और कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक 1600 से ज्यादा ने किए आवेदन
लेकिन, उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. जिससे जो हमारे गांव के वोटर हैं, उनमें अब खासी नाराजगी है. इससे आने वाले पंचायत चुनाव में मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की कोशिश की जा रही है. मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है तो उन्हें मजबूरन चुनाव का बहिष्कार करना पड़ेगा.