ETV Bharat / city

70 से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब, ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन - alwar news

ककराली ग्राम पंचायत के मोजदिका गांव के 70 से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने से रोष व्यापत ग्रामाीणों ने अलवर कलेक्टर के नाम निर्वाचन शाखा प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है.

अलवर न्यूज, alwar news
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 3:21 AM IST

अलवर. जिले के ककराली ग्राम पंचायत के मोजदिका गांव के 70 से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर अलवर के नाम ज्ञापन निर्वाचन शाखा प्रभारी को सौंपा.

ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार शिकायत दर्ज करा दी लेकिन, हमारी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. हम बहुत दिनों से कलेक्ट्रेट में इधर-उधर चक्कर काट रहे हैं.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि पहले हमारी ग्राम पंचायत के चुनाव जनवरी में होने थे, लेकिन अब चुनाव अप्रैल में होने हैं. ककराली ग्राम पंचायत की नई मतदाता सूची में बीएलओ की गलती से 70 से 80 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं.

पढ़ें: कोटा: निर्देश के बावजूद अभी तक नहीं हटे कई ट्रेनों से पर्दे

कई के आवेदन फार्म जमा करवा दिए थे. लेकिन, उसके बावजूद वोटर लिस्ट में इन नामों को नहीं जोड़ा गया है. पोर्टल पर भी मामले की शिकायत पोर्टल बंद होने के कारण दर्ज नहीं हो पा रही है. इस बारे में बीएलओ और एसडीएम, तहसीलदार सभी अधिकारियों को शिकायत दी गई.

पढ़ेंः नगर निगम चुनाव: भाजपा और कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक 1600 से ज्यादा ने किए आवेदन

लेकिन, उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. जिससे जो हमारे गांव के वोटर हैं, उनमें अब खासी नाराजगी है. इससे आने वाले पंचायत चुनाव में मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की कोशिश की जा रही है. मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है तो उन्हें मजबूरन चुनाव का बहिष्कार करना पड़ेगा.

अलवर. जिले के ककराली ग्राम पंचायत के मोजदिका गांव के 70 से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर अलवर के नाम ज्ञापन निर्वाचन शाखा प्रभारी को सौंपा.

ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार शिकायत दर्ज करा दी लेकिन, हमारी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. हम बहुत दिनों से कलेक्ट्रेट में इधर-उधर चक्कर काट रहे हैं.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि पहले हमारी ग्राम पंचायत के चुनाव जनवरी में होने थे, लेकिन अब चुनाव अप्रैल में होने हैं. ककराली ग्राम पंचायत की नई मतदाता सूची में बीएलओ की गलती से 70 से 80 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं.

पढ़ें: कोटा: निर्देश के बावजूद अभी तक नहीं हटे कई ट्रेनों से पर्दे

कई के आवेदन फार्म जमा करवा दिए थे. लेकिन, उसके बावजूद वोटर लिस्ट में इन नामों को नहीं जोड़ा गया है. पोर्टल पर भी मामले की शिकायत पोर्टल बंद होने के कारण दर्ज नहीं हो पा रही है. इस बारे में बीएलओ और एसडीएम, तहसीलदार सभी अधिकारियों को शिकायत दी गई.

पढ़ेंः नगर निगम चुनाव: भाजपा और कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक 1600 से ज्यादा ने किए आवेदन

लेकिन, उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. जिससे जो हमारे गांव के वोटर हैं, उनमें अब खासी नाराजगी है. इससे आने वाले पंचायत चुनाव में मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की कोशिश की जा रही है. मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है तो उन्हें मजबूरन चुनाव का बहिष्कार करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.