अलवर. उद्योग नगर थाना क्षेत्र में हुए जघन्य हत्याकांड का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक गाड़ी, चाकू, मोबाइल, लाठी बरामद की हैं. पुलिस ने हत्या के दो दिन बाद ही मामले का खुलासा कर दिया.
पढ़ें: कोटा: 56 लाख के गबन के 14 साल पुराने मामले में सुनवाई, 4 आरोपियों को 5-5 साल की सजा
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 15 फरवरी को एमआईए में युवक की लाश मिली थी. जिसके शरीर पर गर्दन और छाती पर जगह-जगह चोट के निशान थे. लोगों से उस व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए गए. लेकिन पता नहीं चल सका. मौके पर एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की. परिजनों की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच आरंभ की. जिसमें पता चला कि मृतक की पत्नी एमआईए की एक कंपनी में काम करती है. जिसका नरेश सैनी नाम के एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे. पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी व उसके प्रेमी ने मिलकर उसकी हत्या की.
उन्होंने मृतक सोहन सिंह को फैक्ट्री में नौकरी लगाने के बहाने बुलाया और उसे शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. शव को उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अदानी फैक्ट्री मोड़ के पास फेंक दिया. मृतक के मोबाइल को भी सड़क किनारे झाड़ियों में पत्थरों के बीच फेंक दिया. पुलिस ने नरेश की निशानदेही से उसके मकान से लाठी बरामद की. जबकि आरोपी नवीन की निशानदेही से खून से सना चाकू व मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में सैनी मोहल्ला लक्ष्मणगढ़ हाल निवासी बख्तल नरेश कुमार सैनी, नवीन कुमार और मृतक की पत्नी देसूला निवासी कुसुम को गिरफ्तार किया है. इस घटना में जो पत्नी का प्रेमी नरेश है उसने ही अपने छोटे भाई नवीन व प्रेमिका के साथ मिलकर सोहन सिंह की हत्या की.