अलवर. जिले की अरावली विहार थाना पुलिस ने झुंझुनू के खेतड़ी थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार आरोपी को देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. पुलिस से बचने के चक्कर में डोंगल का उपयोग कर मोबाइल पर व्हाट्सएप चलाता है. पुलिस ने बताया कि इससे पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.
अलवर शहर के अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जिला झुंझुनू के खेतड़ी थाने में हत्या के चर्चित प्रकरण में अभिजीत नाम का लड़का फरार चल रहा था और वो शमोल में मंगलम रेजिडेंसी के फ्लैटों में किराए पर रह कर फरारी काट रहा था.
इस पर डीएसटी और थाना पुलिस की टीम ने मंगलम रेजिडेंसी फ्लैट पर जाकर दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस की ओर से उसे पकड़ लिया और हत्या के फरार आरोपी अभिजीत सिंह उर्फ दानव निवासी अंबेडकर नगर को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. पुलिस से बचने के चक्कर में डोंगल का उपयोग कर मोबाइल पर व्हाट्सएप चलाता है और मोबाइल स्विच ऑफ रखता है. ताकि पुलिस की पकड़ से बच सके.
पढ़ें- अलवर: कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर 24 गिरफ्तार
आरोपी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर खेतड़ी थाना क्षेत्र में किसी माइंस की लीज पर उपजे विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या की थी. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे देसी कट्टा और कारतूस जब्त किया है.