अलवर. जिले के सबसे बड़े महिला अस्पताल में मां-बाप द्वारा एक नवजात को छोड़कर चले जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि करीब 1:00 बजे बालिका के पालना गृह में रोने की आवाज सुनकर अस्पताल के स्टाफ ने बच्ची को आगे से निकालकर राजकीय गीतानंद शिशु अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया गया. जहां, डॉक्टर्स ने उसे स्वस्थ्य बताया.
बता दें, जहां डॉक्टरों की टीम ने बच्ची के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उन एफएनबी वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. बच्ची की देखभाल की जिम्मेदारी स्टाफ को लगाई गई है. बच्ची की बुधवार को जांच करवाई जाएगी. इसके बाद उसको चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया जाएगा. चाइल्डलाइन को अस्पताल प्रशासन के द्वारा सोमवार को मौखिक सूचना दे दी गई है. लेकिन, बच्ची की संपूर्ण जांच के बाद लिखित रूप से चाइल्डलाइन को सुपुर्द किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः अलवर में सड़क हादसे में दो कावड़ियों की दर्दनाक मौत, 12 से अधिक घायल
वहीं, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील चौहान ने बताया कि बच्ची एक बजे के करीब पालना गृह में मिली, जो बिल्कुल स्वस्थ है और हमारे द्वारा चाइल्डलाइन को सूचना दे दी गई है. बुधवार को बच्ची की संपूर्ण जांच कराकर चाइल्डलाइन को सुपुर्द कर दिया जाएगा.