अलवर. पूरे देश में कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है. राजस्थान के कुछ जिलों में एक व दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, लेकिन अलवर में अब भी प्रतिदिन 50 के आसपास नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. बीते 5 दिन की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो अलवर जिले में प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं.
22 जून को 47 मरीज, 23 जून को 31 मरीज, 24 जून को 58 मरीज, 25 जून को 47 मरीज व 26 जून को 37 मरीज मिले. प्रदेश में सबसे ज्यादा नए मामले अलवर में सामने आ रहे हैं. नए मामलों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अलवर में सबसे ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं. इसलिए पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या भी अन्य जगह की तुलना में ज्यादा है.
जिले के हालात पर एक नजर
- जिले में अब तक 59 हजार 437 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.
- अब तक 58 हजार 641 मरीज ठीक हो चुके हैं.
- जिले में अब भी 16 मरीज भर्ती हैं.
- ऑक्सीजन सपोर्ट पर 08 मरीज हैं.
- आईसीयू में 1 मरीज भर्ती है.
- वेंटिलेटर पर 03 मरीज भर्ती हैं.
- होम आइसोलेशन में 476 मरीज का इलाज चल रहा है.
- जिले में अब तक 304 लोगों की कोरोना से जान गई.
- जिले में अभी 492 एक्टिव केस हैं.
तीन ब्लॉक में लिए गए 15 सैम्पल
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलवर जिले के मुंडावर, बानसूर व राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 5-5 सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे गए हैं. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने कहा कि देश के अलग-अलग शहरों में कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस सामने आया है. अलवर जिले में लगातार अभी कोरोना के एक्टिव केस रहे हैं. इसलिए जिले से 15 संक्रमित लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे गए हैं. जिससे अलवर में कोरोना के वैरिएंट का पता चल सके.
प्रतिदिन लिए जा रहे हैं 10 हजार सैंपल
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अलवर में इस समय प्रतिदिन 10 हजार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिनकी जांच हो रही है. इसमें से 5 से 6 हजार सैंपल की जांच अलवर लैब में हो रही है. इसके अलावा अन्य सैंपल जांच के लिए जयपुर कोटपूतली भेजे जा रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह पूरी प्रक्रिया की जा रही है. सबसे ज्यादा सिंपल अलवर के बानसूर ब्लॉक से स्वास्थ्य विभाग की टीम ले रही है.