अलवर. जिले में हर साल 17 से 18 हजार मामले दर्ज होते हैं. अलवर क्राइम के लिए देशभर में बदनाम है. आए दिन यहां लूटपाट, चोरी, डकैती, फायरिंग, हत्या सहित कई गंभीर मामले सामने आते हैं. ऐसे में लंबे समय से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड अपराधी विक्रम उर्फ लादेन को पुलिस ने तेलंगाना के हैदराबाद से गिरफ्तार किया है.
लादेन के पास से पुलिस को एक विदेशी पिस्टल, दो देशी कट्टे, पिस्टल के पांच कारतूस और कट्टे के दो कारतूस बरामद हुए है. लादेन के ऊपर बहरोड़ में बसपा प्रत्याशी जसराम गुर्जर की हत्या, गोकुल डेयरी में फायरिंग और आगजनी सहित कई गंभीर आरोप है. लादेन की गिरफ्तारी के बाद आईजी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कई बड़े खुलासे किए है. बहरोड़ के पहाड़ी गांव निवासी विक्रम उर्फ लादेन पुत्र हंसराज गुर्जर पर बहरोड़, भिवाड़ी, अलवर, जयपुर समेत कई थानों में 22 मामले दर्ज है.
पढ़ें- अलवरः कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन गिरफ्तार
विक्रम उर्फ लादेन पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है. लादेन का बहरोड़ इलाके में आतंक था. उद्योगपति सहित पैसे वाले लोग इससे खासे डरे हुए थे. क्योंकि आए दिन रंगदारी के लिए लादेन व्यापारियों को फोन पर धमकी देता और वसूली करता था. इन घटनाओं को वो तेलंगाना में बैठकर संचालित कर रहा था. साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद लादेन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में छुप जाता था.
अलवर के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश में भी इसके ठिकाने है. पुलिस ने बताया कि विक्रम उर्फ लादेन सोशल मीडिया पर हथियारों के फोटो डालकर युवाओं को लालच देता था और फिर जाल में फंस जाने वाले युवाओं को हफ्ता वसूली सहित अन्य काम में लगा देता था. विक्रम उर्फ लादेन की गैंग अलग-अलग क्षेत्रों में घटनाओं को अंजाम दे रही थी.
पुलिस को इसकी कई सालों से तलाश थी. कुछ साल पहले विक्रम जसराम गुर्जर की गैंग के लिए काम करता था. इस दौरान जसराम के गुर्गों ने विक्रम की पिटाई कर दी थी. इसके बाद लादेन ने अपनी अलग गैंग बना ली और चीकू गैंग से जुड़ गया था. जबकि जसराम डॉक्टर गैंग से जुड़ा हुआ था. ऐसे में कई बार इन के बीच गैंगवार की घटनाएं भी हो चुकी हैं. पुलिस ने बताया कि अभी लादेन से पूछताछ चल रही है. इस दौरान कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.