भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के चोपानकी औद्योगिक एरिया में स्थित एक कंपनी में मजदूर का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. मृतक मजदूर उसी कंपनी में ही काम करता था. मृतक बिहार का निवासी था, जो 18 जून से ही घर से गायब था. फिलहाल, पुलिस भी गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्जकर तलाश कर रही थी.
यह भी पढ़ें: भिवाड़ी में शॉपिंग मॉल के पास पड़ा मिला व्यक्ति का शव, मौत पर बना सस्पेंस
बता दें, बिहार निवासी मृतक अखिलेश यादव चोपानकी इलाके में स्थित TPS Infrastructure नामक कंपनी में करीब 10 साल से काम कर रहा था. घटना के बाद जब पुलिस ने गेट का रजिस्टर चेक किया तो मृतक 18 जून को कंपनी के बाहर दिखाया गया. वहीं बुधवार को शव मिलने से कंपनी विवादों में आ गई.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी और डीएसपी भिवाड़ी ने बारीकी से घटना की जांच की. साथ ही मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया. मृतक के चचेरे भाई अरुण ने बताया, 18 जून को ही मृतक को सैलरी मिली थी. घर नहीं आने पर चोपानकी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी.