अलवर. जिले के कठूमर क्षेत्र के जटवाड़ा ग्राम पंचायत के गांव हनुमान वास में बदमाशों ने एक सरकारी अध्यापक के चेहरे पर तेजाब डाल दिया व अध्यापक को मारने का प्रयास किया. तेजाब डालने पर अध्यापक ने हल्ला मचाया. इसी दौरान बदमाश मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल शिक्षक को इलाज के लिए दौसा के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया.
सरकार के तमाम दावों के बाद भी कठूमर क्षेत्र के समीपवर्ती गांव जटवाड़ा के हनुमानवास में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढ़ा में कार्यरत अतर सिंह गुर्जर निवासी जटवाड़ा अपने घर सो रहा था. रात के समय बाइक पर तीन लोग आए. उन लोगों ने अतर सिंह को मदद के लिए बुलाया. इस दौरान बदमाश अतर सिंह को करीब 200 से 300 मीटर दूर गांव के सरकारी स्कूल के पास ले गए. बदमाशों ने अध्यापक से आगे चलने के लिए कहा. अध्यापक के मना करने पर बदमाशों ने की हाथापाई शुरू कर दी और उसी दौरान एक व्यक्ति ने शिक्षक के चेहरे पर तेजाब डाल दिया. जिसके बाद शिक्षक के चेहरे पर जलन होने लगी. दर्द से अतर सिंह चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर आसपास लोग जमा होने लगे. यह देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
पढ़ें- बाड़मेर: 15 लाख कीमत के सोने चांदी के गहने चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीणों ने तुरंत अतर सिंह को दौसा के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. अभी तक अध्यापक पर हुए एसिड अटैक के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि इस संबंध में अध्यापक के परिजनों से भी बातचीत चल रही है और गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. एसिड अटैक करने वाले लोगों की भी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने कहा कि समिति आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.