ETV Bharat / city

Minister Bhajanlal Jatav in Alwar: भजन लाल ने भजे गहलोत के भजन, मोदी सरकार पर साधा निशाना - Minister Bhajanlal Jatav latest news

मंत्री भजन लाल जाटव शनिवार को अलवर दौरे (Minister Bhajanlal Jatav in Alwar) पर रहे. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही गहलोत सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों और योजनाओं का बखान किया.

Minister Bhajanlal Jatav in Alwar
भजन लाल ने भजे गहलोत के भजन
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 8:32 AM IST

अलवर. राजस्थान सरकार में मंत्री भजन लाल जाटव शनिवार को अलवर दौरे (Minister Bhajanlal Jatav in Alwar) पर रहे. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम मे शिरकत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जाटव ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप (Bhajanlal Jatav targets modi government ) लगाए. साथ ही गहलोत सरकार के कार्य और योजनाओं का बखान किया. इस दौरान मंत्री टीकाराम जूली भी मौजूद थे.

गहलोत सरकार के विकास कार्यों का बखान

मंत्री टीकाराम जूली ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जल्द ही जिले में सरकारी छात्रावास का निर्माण करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस छात्रावास में अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राएं निशुल्क रह सकेंगे. छात्रावास में छात्रों को रहने के अलावा भोजन और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

पढ़ें- पीएम की घोषणा पर सीएम गहलोत का ट्वीट : केंद्र सरकार ने हमारी मांग को स्वीकार किया, अब लोग कोविड की गंभीरता समझकर वैक्सीनेशन करवाएं

वहीं, मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि गहलोत सरकार ने पहली बार दलित समाज के युवाओं के लिए काम किया है. गरीब और मजदूर तबके के लोगों के लिए अंग्रेजी माध्यम की स्कूलें खोली गई है. राजस्थान का शिक्षा स्तर सुधर रहा है. प्रदेश में गरीब वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है.

जाटव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

जाटव ने केंद्र सरकार पर निशाना (Bhajanlal Jatav targets modi government) साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण समाप्त करना चाहती है, इसलिए समाज के लोगों को एक रहना होगा. केंद्र सरकार चाहे तो देश में बेरोजगारी समाप्त हो सकती है. उन्होंने कहा कि जितने युवाओं को गहलोत सरकार ने नौकरी दी है, इतने युवाओं को सभी राज्यों में केंद्र सरकार को नौकरी देनी चाहिए.

मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि गहलोत सरकार युवाओं के लिए एक नई योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत पढ़ाई के बाद अब गरीब, मजदूर और दलित समाज के युवा विदेश जा सकेंगे.

अलवर. राजस्थान सरकार में मंत्री भजन लाल जाटव शनिवार को अलवर दौरे (Minister Bhajanlal Jatav in Alwar) पर रहे. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम मे शिरकत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जाटव ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप (Bhajanlal Jatav targets modi government ) लगाए. साथ ही गहलोत सरकार के कार्य और योजनाओं का बखान किया. इस दौरान मंत्री टीकाराम जूली भी मौजूद थे.

गहलोत सरकार के विकास कार्यों का बखान

मंत्री टीकाराम जूली ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जल्द ही जिले में सरकारी छात्रावास का निर्माण करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस छात्रावास में अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राएं निशुल्क रह सकेंगे. छात्रावास में छात्रों को रहने के अलावा भोजन और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

पढ़ें- पीएम की घोषणा पर सीएम गहलोत का ट्वीट : केंद्र सरकार ने हमारी मांग को स्वीकार किया, अब लोग कोविड की गंभीरता समझकर वैक्सीनेशन करवाएं

वहीं, मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि गहलोत सरकार ने पहली बार दलित समाज के युवाओं के लिए काम किया है. गरीब और मजदूर तबके के लोगों के लिए अंग्रेजी माध्यम की स्कूलें खोली गई है. राजस्थान का शिक्षा स्तर सुधर रहा है. प्रदेश में गरीब वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है.

जाटव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

जाटव ने केंद्र सरकार पर निशाना (Bhajanlal Jatav targets modi government) साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण समाप्त करना चाहती है, इसलिए समाज के लोगों को एक रहना होगा. केंद्र सरकार चाहे तो देश में बेरोजगारी समाप्त हो सकती है. उन्होंने कहा कि जितने युवाओं को गहलोत सरकार ने नौकरी दी है, इतने युवाओं को सभी राज्यों में केंद्र सरकार को नौकरी देनी चाहिए.

मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि गहलोत सरकार युवाओं के लिए एक नई योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत पढ़ाई के बाद अब गरीब, मजदूर और दलित समाज के युवा विदेश जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.