बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे 8 पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे गुजरात से हरियाणा जा रहा दूध से भरा एक टैंकर पलट गया. टैंकर पलटने से सारा दूध सड़क पर बह गया. इस संबंध में टैंकर चालक सुशील ने बताया कि सुबह 5 बजे का वक्त था और तभी उसे झपकी आने लगी. इसी वजह से नाला पार करते समय टैंकर पलट गया.
उसने बताया कि वो दूध का टैंकर गुजरात से लेकर हरियाणा जा रहा था कि बहरोड़ से आगे आते ही उसको झपकी आ गई और टैंकर का संतुलन बिगड़ गया. जिससे हादसा हो गया.
पढ़ें: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के 20 निरीक्षकों और 8 उप निरीक्षकों के तबादले
वहीं टैंकर पलटने की सूचना पाकर आस-पास के लोग दूध लूटने बाल्टियों और बर्तनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और बर्तनों में दूध भरकर ले गए. जिसके बाद घटना की सूचना पाकर नीमराणा पुलिस मौके पर पहुंची और चालक से जानकारी लेकर टैंकर मालिक को सूचना दी. पुलिस ने टैंकर को खड़ा करने के लिए दो क्रेन भी बुलाई. ताकि टैंकर को सीधा किया जा सके. साथ ही पुलिस के पहुंचने पर दूध भरकर ले जा रहे लोगों को भी वहां से हटाया गया.