ETV Bharat / city

जयपुर: रेलवे जंक्शन में चल रहे मरम्मत कार्य ने यात्रीयों को किया परेशान, कई ट्रेनें हुई प्रभावित - jaipur railway junction news

जयपुर रेलवे जंक्शन पर विद्युतीकरण कार्य और यार्ड रीमॉडलिंग कार्य का सबसे ज्यादा प्रभाव अलवर जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है. अलवर जंक्शन से प्रतिदिन हजारों यात्री दिल्ली जयपुर की तरफ जाने वाली विभिन्न रूटों की ट्रेनों में सफर करते हैं. ऐसे में उन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

alwar junction hindi news jaipur railway junction news alwar junction news
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 1:06 PM IST

अलवरः जयपुर रेलवे जंक्शन पर विद्युतीकरण कार्य और यार्ड रीमॉडलिंग कार्य का सबसे ज्यादा प्रभाव अलवर जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है. अलवर जंक्शन से प्रतिदिन हजारों यात्री दिल्ली जयपुर की तरफ जाने वाली विभिन्न रूटों की ट्रेनों में सफर करते हैं. ऐसे में उन को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. रेलवे के अधिकारी का कहना है कि यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है. आगामी समय में यात्रियों किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसलिए यह काम कराए जा रहे हैं.

बता दें कि रेलवे के लगातार चल रहे हैं इन कार्यों के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित अलवर जंक्शन की यात्री हो रहे हैं. ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को दिल्ली में आसपास के अन्य जंक्शन पर पहुंचना पड़ रहा है, जिससे यात्रियों को मजबूरी में बस व अन्य डग्गामार वाहनों की शरण लेनी पड़ रही है.

जयपुर: रेलवे जंक्शन में चल रहे मरम्मत कार्य ने यात्रीयों को किया परेशान, कई ट्रेनें हुई प्रभावित

पढ़ेः जोधपुर: सवारियों को लेकर निजी बस संचालकों की दादागिरी, रोडवेज के ड्राइवर को पीटा

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विद्युतीकरण एवं अनुरक्षण कार्य के चलते भी अलवर रूट की पोरबंदर दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन व पोरबंदर मुजफ्फरनगर ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया है. गाड़ी संख्या 19263 पोरबंदर सराय रोहिल्ला 17 अगस्त 20, 24, 27 और 31 अगस्त को अपने परिवर्तित मार्ग जलिया, चीतलसर, भक्ति नगर, राजकोट जंक्शन होते हुए संचालित होगी.

इसी तरह से गाड़ी संख्या 19200 पोरबंदर मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस 16 अगस्त 22 अगस्त 23 और 29 अगस्त को भक्ति नगर राजकोट जंक्शन से होती होगी. गाड़ी संख्या 14321 बरेली भुज एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. यह गाड़ी जयपुर अलवर रेवाड़ी मार्ग की जगह रेवाड़ी रिंगस व फुलेरा होकर 16 अगस्त को संचालित होगी.

पढ़ेः बंदूक की नोक पर कार लूट मामले में अजमेर पुलिस ने किया 2 को गिरफ्तार

साथ ही काठगोदाम से जैसलमेर जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस 14 अगस्त को रेवाड़ी लोहारू रतनगढ़ डेगाना होकर संचालित होगी. खजुराहो उदयपुर, उदयपुर खजुराहो ट्रेन के रूट में भी बदलाव किया है. 15, 16 और17 अगस्त 3 दिन ट्रेन बदले हुए मार्ग कोटा चंदेरिया से संचालित होगी. इसके अलावा लगातार हो रही बारिश के चलते भी उत्तर पश्चिम रेलवे की चार ट्रेनें रद्दी की गई है.

अलवरः जयपुर रेलवे जंक्शन पर विद्युतीकरण कार्य और यार्ड रीमॉडलिंग कार्य का सबसे ज्यादा प्रभाव अलवर जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है. अलवर जंक्शन से प्रतिदिन हजारों यात्री दिल्ली जयपुर की तरफ जाने वाली विभिन्न रूटों की ट्रेनों में सफर करते हैं. ऐसे में उन को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. रेलवे के अधिकारी का कहना है कि यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है. आगामी समय में यात्रियों किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसलिए यह काम कराए जा रहे हैं.

बता दें कि रेलवे के लगातार चल रहे हैं इन कार्यों के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित अलवर जंक्शन की यात्री हो रहे हैं. ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को दिल्ली में आसपास के अन्य जंक्शन पर पहुंचना पड़ रहा है, जिससे यात्रियों को मजबूरी में बस व अन्य डग्गामार वाहनों की शरण लेनी पड़ रही है.

जयपुर: रेलवे जंक्शन में चल रहे मरम्मत कार्य ने यात्रीयों को किया परेशान, कई ट्रेनें हुई प्रभावित

पढ़ेः जोधपुर: सवारियों को लेकर निजी बस संचालकों की दादागिरी, रोडवेज के ड्राइवर को पीटा

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विद्युतीकरण एवं अनुरक्षण कार्य के चलते भी अलवर रूट की पोरबंदर दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन व पोरबंदर मुजफ्फरनगर ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया है. गाड़ी संख्या 19263 पोरबंदर सराय रोहिल्ला 17 अगस्त 20, 24, 27 और 31 अगस्त को अपने परिवर्तित मार्ग जलिया, चीतलसर, भक्ति नगर, राजकोट जंक्शन होते हुए संचालित होगी.

इसी तरह से गाड़ी संख्या 19200 पोरबंदर मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस 16 अगस्त 22 अगस्त 23 और 29 अगस्त को भक्ति नगर राजकोट जंक्शन से होती होगी. गाड़ी संख्या 14321 बरेली भुज एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. यह गाड़ी जयपुर अलवर रेवाड़ी मार्ग की जगह रेवाड़ी रिंगस व फुलेरा होकर 16 अगस्त को संचालित होगी.

पढ़ेः बंदूक की नोक पर कार लूट मामले में अजमेर पुलिस ने किया 2 को गिरफ्तार

साथ ही काठगोदाम से जैसलमेर जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस 14 अगस्त को रेवाड़ी लोहारू रतनगढ़ डेगाना होकर संचालित होगी. खजुराहो उदयपुर, उदयपुर खजुराहो ट्रेन के रूट में भी बदलाव किया है. 15, 16 और17 अगस्त 3 दिन ट्रेन बदले हुए मार्ग कोटा चंदेरिया से संचालित होगी. इसके अलावा लगातार हो रही बारिश के चलते भी उत्तर पश्चिम रेलवे की चार ट्रेनें रद्दी की गई है.

Intro:जयपुर रेलवे जंक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य का सबसे ज्यादा प्रभाव अलवर जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है अलवर रूट की ज्यादातर ट्रेन है इस कार्य की जनता प्रभावित हो रही है इससे यात्रियों को मजबूरी में बस व अन्य डग्गामार वाहनों की शरण लेनी पड़ रही है इसमें उनको खांसी परेशानी उठानी पड़ रही है


Body:गाड़ी संख्या 14321 बरेली भुज एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है। यह गाड़ी जयपुर अलवर रेवाड़ी मार्ग की जगह रेवाड़ी रिंगस व फुलेरा होकर 16 अगस्त को संचालित होगी। इसी तरह से काठगोदाम से जैसलमेर जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस 14 अगस्त को रेवाड़ी लोहारू रतनगढ़ डेगाना होकर संचालित होगी। खजुराहो उदयपुर, उदयपुर खजुराहो ट्रेन के रूट में भी बदलाव किया है। 15, 16 व 17 अगस्त 3 दिन ट्रेन बदले हुए मार्ग कोटा चंदेरिया से संचालित होगी। इसके अलावा लगातार हो रही बारिश के चलते भी उत्तर पश्चिम रेलवे की चार ट्रेनें रद्दी की गई है।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विद्युतीकरण एवं अनुरक्षण कार्य के चलते भी अलवर रूट की पोरबंदर दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन व पोरबंदर मुजफ्फरनगर ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया है। गाड़ी संख्या 19263 पोरबंदर सराय रोहिल्ला 17 अगस्त 20, 24, 27 व 31 अगस्त को अपने परिवर्तित मार्ग जलिया, चीतलसर, भक्ति नगर, राजकोट जंक्शन होते हुए संचालित होगी। इसी तरह से गाड़ी संख्या 19200 पोरबंदर मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस 16 अगस्त 22 अगस्त 23 व 29 अगस्त को भक्ति नगर राजकोट जंक्शन से होती होगी।


Conclusion:रेलवे के लगातार चल रहे हैं इन कार्यों के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित अलवर जंक्शन की यात्री हो रहे हैं। क्योंकि अलवर जंक्शन से प्रतिदिन हजारों यात्री दिल्ली जयपुर की तरफ जाने वाली विभिन्न रूटों की ट्रेनों में सफर करते हैं। ऐसे में उन को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को दिल्ली में आसपास के अन्य जंक्शन पर पहुंचना पड़ रहा है। हालांकि रेलवे के अधिकारी का कहना है कि यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है। आगामी समय में यात्रियों किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसलिए यह काम कराए जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.