ETV Bharat / city

गहलोत सरकार पर दिलावर का बड़ा आरोप, कहा- राजस्थान में गौ तस्करों को दे रही संरक्षण

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 10:44 PM IST

अलवर में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने गहलोत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दिलावर ने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार गौ तस्करों को संरक्षण दे रही है और बहुसंख्यकों के हितों की अनदेखी कर रही है. साथ ही उन्होंने मेवात की तुलना कश्मीर से कर दी.

madan dilawar latest news,  ashok gehlot
मदन दिलावर का गहलोत पर हमला

अलवर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर सोमवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने कई कार्यक्रमों के माध्यम से कृषि विधेयक व नई शिक्षा नीति के बारे में लोगों को जानकारी दी. इसके बाद एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला व कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गौ तस्करों को संरक्षण दे रहे हैं.

पढ़ें: शर्मनाक ! पिता ने नाबालिग बेटी को बेचा, आरोपी दो महीने तक करता रहा दुष्कर्म फिर 4 लाख में कर दिया सौदा

उन्होंने मुख्यमंत्री पर गौशालाओं के बजट को अन्य मदों पर खर्च करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गौ तस्करी करवा रहे हैं. इसलिए उन्होंने विधानसभा में एक बिल पास करवाया. जिसके तहत गौशालाओं का बजट व गौशालाओं के लिए मिलने वाला पैसा अन्य कार्यों पर भी खर्च किया जा सके. ऐसे में गौशालाओं को बजट नहीं मिल रहा है. गाय सड़क पर घूम रही हैं. इसका फायदा उठाकर तस्कर उनको बूचड़खाने तक ले जा रहे हैं. गाय वैसे तो पहले भी सड़क पर घूमती थी, लेकिन अब हालात ज्यादा खराब है.

मदन दिलावर का गहलोत पर हमला

दिलावर ने कहा कि सरकार खुद गायों को बूचड़खाने तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार हैं. इसलिए सरकार ने अलवर के एक मामले में न्यायालय से बरी होने के बाद उनके खिलाफ उच्च न्यायालय में जाने का फैसला लिया. लगातार सरकार हिंदुओं के खिलाफ काम कर रही है.

मेवात की कश्मीर से तुलना...

मदन दिलावर ने मेवात क्षेत्र को लेकर कई टिप्पणी की. मेवात क्षेत्र में जाति विशेष के लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए हुए कहा कि मेवात क्षेत्र में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. मेवात में मंदिर तोड़े जा रहे हैं व श्मशान की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं. अलवर, भरतपुर व हरियाणा क्षेत्र में आने वाले मेवात क्षेत्र में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है. उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र हिंदुओं के लिए असुरक्षित हो गया है. ऐसे में सरकार को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है.

अलवर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर सोमवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने कई कार्यक्रमों के माध्यम से कृषि विधेयक व नई शिक्षा नीति के बारे में लोगों को जानकारी दी. इसके बाद एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला व कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गौ तस्करों को संरक्षण दे रहे हैं.

पढ़ें: शर्मनाक ! पिता ने नाबालिग बेटी को बेचा, आरोपी दो महीने तक करता रहा दुष्कर्म फिर 4 लाख में कर दिया सौदा

उन्होंने मुख्यमंत्री पर गौशालाओं के बजट को अन्य मदों पर खर्च करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गौ तस्करी करवा रहे हैं. इसलिए उन्होंने विधानसभा में एक बिल पास करवाया. जिसके तहत गौशालाओं का बजट व गौशालाओं के लिए मिलने वाला पैसा अन्य कार्यों पर भी खर्च किया जा सके. ऐसे में गौशालाओं को बजट नहीं मिल रहा है. गाय सड़क पर घूम रही हैं. इसका फायदा उठाकर तस्कर उनको बूचड़खाने तक ले जा रहे हैं. गाय वैसे तो पहले भी सड़क पर घूमती थी, लेकिन अब हालात ज्यादा खराब है.

मदन दिलावर का गहलोत पर हमला

दिलावर ने कहा कि सरकार खुद गायों को बूचड़खाने तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार हैं. इसलिए सरकार ने अलवर के एक मामले में न्यायालय से बरी होने के बाद उनके खिलाफ उच्च न्यायालय में जाने का फैसला लिया. लगातार सरकार हिंदुओं के खिलाफ काम कर रही है.

मेवात की कश्मीर से तुलना...

मदन दिलावर ने मेवात क्षेत्र को लेकर कई टिप्पणी की. मेवात क्षेत्र में जाति विशेष के लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए हुए कहा कि मेवात क्षेत्र में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. मेवात में मंदिर तोड़े जा रहे हैं व श्मशान की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं. अलवर, भरतपुर व हरियाणा क्षेत्र में आने वाले मेवात क्षेत्र में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है. उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र हिंदुओं के लिए असुरक्षित हो गया है. ऐसे में सरकार को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.