बानसूर (अलवर). आगामी पंचायत चुनावों के लिए बुधवार को सरपंच पद की आरक्षण वर्ग की लॉटरी एसडीएम राकेश मीणा के नेतृत्व में रोस्टर प्रणाली से लॉटरी निकाली. उपखंड के 46 ग्राम पंचायतों की लॉटरी में से सामान्य में महिला पुरुष 27 ग्राम पंचायत पद और ओबीसी 10 ग्राम पंचायत महिला पुरुष, एससी 7 ग्राम पंचायत महिला पुरुष, एसटी वर्ग के लिए 1 महिला 1 सामान्य रही.
उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने बताया कि सरकार द्वारा जो रोस्टर प्रणाली तैयार की गई. सूची के तहत अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए 46 सीटों के लिए लॉटरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. निष्पक्षता के साथ जनप्रतिनिधियों व अन्य मौजूदा लोगों ने लॉटरी निकाल कर ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के वर्गो के लिए चयन किया.
यह भी पढ़ें- सीकर में प्रधान और जिला परिषद सदस्यों सहित पंचायत समितियों की निकली लॉटरी, इन वार्डों में है आरक्षण
चित्तौड़गढ़ में भी हुई लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न :
आगामी दिनों में होने वाले पंचायत राज चुनाव को लेकर आरक्षण लॉटरी निकालने की प्रक्रिया गुरुवार को समपन्न की गई. जो जिला मुख्यालय पर जिला परिषद के ग्रामीण विकास सभागार में हुई. बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और जिले के लोगों की मौजूदगी में अतिरिक्त कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कलाल ने लॉटरी निकाली. लॉटरी के बाद कइयों के चेहरे खिल उठे तो कुछ को निराशा हाथ लगी.
जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव होने हैं. इसमें जिला परिषद सदस्यों के साथ ही जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख के साथ ही 11 पंचायत समितियों और 399 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. ऐसे में चुनावों को लेकर वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. इसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कलाल ने लॉटरी निकाली. सबसे पहले जिले की 11 पंचायत समितियों के 173 वार्डों की लॉटरी निकली.
यह भी पढ़ें- दौसाः जनप्रतिनिधियों की 20 और 21 दिसंबर को निकाली जाएगी लॉटरी
इसी प्रकार चित्तौड़गढ़, भदेसर व गंगरार में सामान्य वर्ग की महिला प्रधान, निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी व भूपालसागर सामान्य वर्ग का प्रधान, डूंगला में एसटी महिला, बेगूं में एसटी वर्ग, भैंसरोड़गढ़ महिला एससी, राशमी में एससी व कपासन में ओबीसी वर्ग के प्रधान की लॉटरी निकली है. लॉटरी प्रक्रिया में विधायक ललित ओस्तवाल व अर्जुनलाल जीनगर, पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, प्रधान प्रवीणसिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित, पूर्व उप जिला प्रमुख जनकसिंह बस्सी, जिला परिषद सदस्य मोहनसिंह भाटी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोकचंद जाट, पंचायत समिति सदस्य रविराज सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे.